Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने 84वें मैच में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) को 42-25 के स्कोर से हराकर प्लेआफ की ओर बड़ा कदम बढ़ाया. जयपुर को 15 मैचों में 11वीं जीत मिली है जबकि बंगाल को 14 मैचों में छठी हार मिली. जयपुर की जीत में स्टार रेडर अर्जुन देशवाल (15) और डिफेंडर अंकुश (6) की अहम भूमिका निभाई. भवानी राजपूत (7) ने भी अहम योगदान दिया. जयपुर के डिफेंस ने 8 के मुकाबले 14 अंक हासिल किए. बंगाल की ओर से से मनिंदर ने 9 अंक अर्जित किए. रेडिंग में टीम को 17 अंक मिले लेकिन डिफेंडरो ने निराश किया.
ADVERTISEMENT
शुरुआती 10 मिनट में स्कोर 7-7 था. फर्क बस यह था कि जयपुर के स्टार रेडर अर्जुन दो बार आउट किए गए, जबकि बंगाल के कप्तान मनिंदर अब तक नाबाद थे. लेकिन 11वें मिनट में अंकुश ने मनिंदर को डैश कर पहली बार आउट किया और साथ ही जयपुर को 8-7 की लीड दिला दी. 16वें मिनट में आदित्य ने अर्जुन का शिकार कर जयपुर को बड़ा झटका दिया और साथ ही स्कोर 11-11 कर दिया.
जयपुर ने बंगाल को पहली बार ऑलआउट कर 24-19 की लीड ले ली और 30 मिनट बीतते-बीतते इसमें दो अंकों का और इजाफा कर लिया. ब्रेक के बाद भी जयपुर की टीम नहीं रुकी और फासला 8 का कर दिया. इसी बीच अंकुश ने अपना हाई-5 पूरा किया. बंगाल की टीम 10 अंक से पीछे चल रही थी, लेकिन वैभव ने अर्जुन के खिलाफ सुपर टैकल फासला 8 का कर दिया. अब दो मिनट बचे थे और बंगाल के हाथ से समय फिसला जा रहा था. 39वें मिनट में अर्जुन सुपर टैकल की स्थिति में डू ओर डाई रेड पर गए और दो अंक लेकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी. अर्जुन ने इस सीज़न का अपना 10वां सुपर-10 पूरा किया.
हरियाणा के कुल 44 पाइंट्स हो गए हैं
प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में राहुल सेठपाल (8 अंक) की अगुवाई में अपने शानदार डिफेंस के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने 85वें मैच में तेलुगु टाइटन्स को उसके घर में 37-30 से हराया. हरियाणा के लिए राहुल के आठ अंकों के अलावा मोहित और विनय ने छह-छह अंक अपने नाम किए. तेलुगु टाइटन्स ने इस सीज़न में हरियाणा स्टीलर्स को हराया था और हरियाणा स्टीलर्स ने पांच सुपर टैकल के दम तेलुगु से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है. इस जीत के बाद हरियाणा के अब 14 मैचों से 44 अंक हो गए हैं और टीम छठी जीत के बाद पांचवें नंबर पर है. तेलुगु टाइटन्स को 15 मैचों में 13वीं हार मिली है.
हाई-फ्लायर पवन सहरावत ने मैच में अपनी पहली ही रेड सुपर लगा दी और तेलुगु टाइटन्स को आक्रामक शुरुआत दिलाई. हालांकि हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद ही लगातार दो बार पवन को सुपर टैकल करके पहले पांच मिनट के खेल में 6-6 की बराबरी हासिल कर ली. इसके बाद स्टीलर्स ने छठे मिनट में तीसरा और आठवें मिनट में भी चौथा सुपर टैकल करके पहले 10 मिनट के खेल में 11-8 की बढ़त हासिल कर ली. इस सुपर टैकल के साथ ही हरियाणा के डिफेंडर राहुल सेतपाल ने इस सीजन का अपना छठा हाई-5 भी पूरा कर लिया. पहले हाफ के अंतिम 10 मिनट में भी हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस दहाड़ रहा था. लेकिन रेड में भी टीम दमदार प्रदर्शन कर रही थी और इसके चलते टीम ने तेलुगु टाइटन्स को ऑलआउट की कगार पर ला खड़ा कर दिया.
तेलुगु टाइटंस नहीं कर पाई मैच में वापसी
15वें मिनट तक तेलुगु सात पाइंट से पीछे थी और फिर टीम ऑलआउट भी हो गई. इसी के साथ हरियाणा स्टीलर्स ने नौ अंकों की लीड कायम कर ली और स्कोर को 20-11 का कर दिया. हरियाणा ने ब्रेक पर जाने तक 24-12 के स्कोर के साथ 12 पाइंट की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद तेलुगु ने हालांकि मुकाबले में वापसी करनी शुरू की और 25वें मिनट तक हरियाणा की बढ़त को कम करके 10 से नीचे ला दिया. 28वें मिनट में हरियाणा ने इस मैच में अपना पांचवां सुपर टैकल करके एक बार फिर से अपनी लीड को मजबूत कर दिया. 30वें मिनट तक स्टीलर्स 30-19 से आगे थी. हरियाणा के पास अभी भी 35वें मिनट तक 10 पाइंट की लीड कायम थी. अंतिम पांच मिनट के खेल में तेलुगु टाइटन्स के पास हरियाणा को ऑलआउट देने का मौका था और 36वें मिनट हरियाणा की टीम ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही हरियाणा की बढ़त घटकर छह पाइंट की रह गई.
यहां पर तेलुगु को पवन की कमी खल रही थी, जिन्हें कोच ने सब्स्टिट्यूट करके बाहर बिठा दिया था. हरियाणा आज अपने डिफेंस के दम पर मैच में आगे थी और टीम ने उसी के दम पर आगे भी अंक लेना जारी रखा. इसके साथ ही मोहित नंदल ने भी अपना हाई-5 पूरा कर लिया और हरियाणा ने 37-30 से मैच जीत लिया.
(प्रेस रिलीज से इनपुट)
ये भी पढ़ें
12 छक्के, 10 चौके, 57 गेंद, 140 रन, बल्ले बनाने वाले खिलाड़ी का विस्फोटक खेल, गेल का रिकॉर्ड धुआं-धुआं, मैक्सवेल बाल-बाल बचे
विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी बुलावा मिलने के बावजूद राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठान कार्यक्रम में क्यों नहीं पहुंचे, जानिए वजह