Pro Kabaddi League 11: बेंगलुरू बुल्स को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा यू मुंबा, तेलुगू टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को 22 पाइंट्स से दी मात

Pro Kabaddi League 11: यू मुंबा की टीम ने 11 मैचों में 7 मैच जीत लिए हैं और टीम पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. वहीं हरियाणा को तेलुगू टाइटंस ने 22 पाइंट्स से हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

प्रो कबड्डी लीग में एक दूसरे से टकराते यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के खिलाड़ी

Highlights:

Pro Kabaddi League 11: यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया

Pro Kabaddi League 11: हरियाणा को तेलुगू टाइटंस ने 22 पाइंट्स से मात दी

नोएडा इंडोर स्टेडियम में सोमवार को यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स के बीच हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 62वें मैच में मुंबा ने आखिरकार एक सुपर टैकल के दम पर 38-37 के अंतर से जीत हासिल कर ली. मुंबा की जीत मे अजीत चव्हाण (10), मंजीत (9), जफरदानेश और सुनील (4-4 अंक) तथा परवेश भेंसवाल (3) का अहम योगदान रहा. परवेश ने ही अंतिम मिनट में सुपर टैकल को अंजाम देकर मुंबा को दो अंक की लीड दिलाई थी. बुल्स के लिए परदीप ने 10 अंक लिए जबकि सुशील ने 6 तथा नितिन रावल ने हाई-4 लिया.

मुंबा ने जीता 7वां मैच

11 मैचों में सातवीं जीत ने मुंबा को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. अच्छा खेलने के बावजूद बुल्स को 11 मैचों में नौवीं और लगातार चौथी हार मिली. परदीप की बदौलत बुल्स तीन मिनट के बाद 3-2 से आगे थे लेकिन सुनील ने सुशील को डू ओर डाई रेड पर लपक स्कोर बराबर कर दिया. अजीत चव्हाण के सुपर रेड की बदौलत मुंबा ने एक समय 10-5 की लीड बना ली थी. अजीत औऱ सुशील ने बुल्स की वापसी कराते हुए 10 मिनट के बाद स्कोर 9-11 कर दिया. हाफटाइम के बाद तीन मिनट के खेल में दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले. नितिन ने हालांकि अजीत को लपक स्कोर 23-23 कर दिया. 

अगली रेड पर नितिन ने मंजीत को सुपर टैकल किया लेकिन वह भी लाबी के बाहर चल गए. अब स्कोर 32-29 था. सुशील ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 31-34 कर दिया औऱ फिर सनी ने मंजीत को सुपर टैकल कर स्कोर 33-34 कर दिया. फिर सुशील ने डू ओर डाई रेड पर स्कोर बराबर कर दिया.  फिर चार के डिफेंस ने अजीत को लपक बुल्स को लीड दिला दी. परदीप रिवाइव हो चुके थे. इस बीच तीन के डिफेंस में सुनील ने सुशील को आउट कर मुंबा को 36-35 से आगे कर दिया. नितिन ने रोहित को आउट करके स्कोर फिर बराबर कर दिया लेकिन परवेश ने अक्षित को सुपर टैकल कर मुंबा को दो अंक की लीड दिला दी अंतिम रेड पर सौरव नांदल ने सुनील को लपक लिया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

तेलुगू टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को 22 अंक से हराया

तेलुगू टाइटंस ने पवन सहरावत के बगैर ही टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को 49-27 के अंतर से हरा दिया. यह 11 मैचों में हरियाणा की तीसरी हार है.   टाइटंस क 10 मैचों में छठी जीत दिलाने में टाइटंस के डिफेंस का योगदान है. डिफेंस ने कुल 16 अंक लिए और इसका नेतृत्व सागर रावल और शंकर दगई (5-5 अंक) ने किया. रेड में आशीष ने 11 अंक लिए जबकि विजय ने 8 अंक लिए. हरियाणा के लिए राहुल सेतपाल (6) ने हाई-5 लगाया जबकि शादलू ने पांच अंक लिए.

तेलुगू की टीम शुरुआत से रही हरियाणा पर भारी

टाइटंस ने सात मिनट में ही हरियाणा को आलआउट कर दिया था. शुरुआती तीन मिनट में स्कोर 3-3 था. ब्रेक के बाद शिवम ने बोनस लिया और फिर आशीष को डैश कर संजय ने स्कोर 9-13 कर दिया. शिवम हालांकि डू ओर डाई रेड पर सेल्फ आउट हो गए. टाइटंस 22-11 से आगे हो गए थे. आलइन के बाद भी दो अंक लेकर टाइटंस ने 24-11 स्कोर पर पाला बदला. टाइटंस ने खेल वहीं से शुरू किया जहां खत्म किया था और हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया.

राहुल ने हालांकि आशीष को लपक सुपर टैकल के 2 अंक ले लिए. सुपर टैकल सिचुएशन में साहिल सेल्फ आउट हो गए. जय सूर्या लाए गए लेकिन वह हरियाणा को तीसरी बार आलआउट से नहीं बचा सके. टाइटंस अब 33-16 से आगे थे. इसके बाद हालांकि हरियाणा ने 4 अंक लिए लेकिन दो अंक लुटा भी दिए. बीते पांच मिनट में टाइटंस ने 5 के मुकाबले 7 अंक लिए. रिवाइव होकर आएट शादलू ने बोनस लिया लेकिन अगली रेड पर वह लपक लिए गए. अब टाइटंस 38-22 से आगे थे. हरियाणा के लिए एक बार फिर सुपर टैकल आन था लेकिन सूर्या ने दो अंक की रेड के साथ यह स्थिति टाल दी. इस बीच आशीष ने डू ओर डाई रेड पर तीन अंक लेकर सुपर-10 पूरा कर टाइटंस की जीत लगभग तय कर दी. इसके बाद हरियाणा को चौथी बार आलआउट कर 45-24 स्कोर के साथ इस पर मुहर लगी दी. इसके बाद जो हुआ, वह महज औपचारिकता था लेकिन हरियाणा के लिए काफी चौंकाने वाला नतीजा था

ये भी पढ़ें: 

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले मोहम्मद शमी का टीम में हुआ चयन, रणजी में बवाल मचाने वाला गेंदबाज पूरा तैयार

'बाबर आजम को ड्रॉप करो, पाकिस्तान क्रिकेट को बचाओ', टीम ने गंवाई टी20 सीरीज तो पूर्व कप्तान पर फैंस ने बोला जमकर हमला

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share