Pro Kabaddi League 2023: 9 पाइंट्स से पिछड़ने के बावजूद जयपुर की फाइनल मिनट में जीत, गुमान सिंह ने 11 पाइंट्स लेकर यू मुंबा को दिलाई जीत

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने 5 मैचों में दूसरी जीत हासिल कर ली है. टीम ने पटना पाइरेट्स को हरा दिया. इसके अलावा दूसरे मुकाबले में यू मुंबा की टीम के आगे तमिल थलाइवाज नहीं टिक पाए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

जयपुर और यू मुंबा ने दर्ज की जीत

जयपुर और यू मुंबा ने दर्ज की जीत

Story Highlights:

जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को हरा दिया

यू मुंबई ने तमिल थलाइवाज पर जीत हासिल की

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है

डिफेंडिंग चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन के मुकाबले में पटना पाइरेट्स को हरा दिया है. इसी के साथ टीम ने सीजन की दूसरी जीत हासिल कर ली है. दो बार की चैंपियन टीम जयपुर पहले हाफ में 9 पाइंट्स से पिछड़ रही थी लेकिन बाद में टीम ने धांसू वापसी की और पटना को 29-28 से मात दे दी. जयपुर की तरफ से मैच के हीरो अजीत कुमार रहे जिन्होंने 16 पाइंट्स हासिल किए. वहीं पटना की तरफ से सबसे ज्यादा सात पाइंट्स सचिन ने हासिल किए.

 

जयपुर की पिछले 5 मैचों में यह दूसरी जीत है. इस जीत के साथ टीम पाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ चुकी है. जबकि पटना की टीम को 5 मैचों में तीसरी हार मिली है. पहले हाफ में संदीप कुमार और सचिन ने जयपुर पर जोरदार हमला बोला और रेडिंग डिपार्टमेंट में कमाल कर दिया. इस तरह पहले हाफ में उन्होंने 4 पाइंट्स हासिल किए. डिफेंस में भी पाइरेट्स ने अच्छा खेल दिखाया और पहले 10 मिनट में ही ऑल आउट कर दिया. इस तरह टीम के पास 9 पाइंट्स की लीड हो गई. पहले हाफ में पटना की टीम जयपुर से 16-8 से आगे थी.

 

 

 

अजीत ने कराई टीम की वापसी

 

पाइरेट्स ने इसके बाद अर्जुन देसवाल को दूसरे हाफ में शांत रखा. लेकिन वी अजीत कुमार ने अकेले दम पर जयपुर की मैच में वापसी करवा दी. 30 मिनट तक पैंथर्स की टीम बैकफुट पर थी. लेकिन अजीत ने पहले सुपर रेड हासिल किया और फिर सुपर टैकल. अजीत ने इसके बाद करो या मरो रेड में पाइंट हासिल कर अंतर को 4 पाइंट्स से कम कर दिया. इसके बाद आखिरी 10 मिनट में खेल पलट गया.  मैच फाइनल मिनट तक पहुंचा जहां अंत में 29-28 से जयपुर ने जीत हासिल कर ली. अजीत ने 16 पाइंट्स हासिल किए.

 

 

 

यू मुंबा की धमाकेदार जीत


यू मुंबा की बात करें तो टीम ने तमिल थलाइवाज को 46-33 से हरा दिया.  गुमान सिंह ने टीम के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल 11 पाइंट्स हासिल किए. यू मुंबा का डिफेंस शानदार था. मुंबा के लिए लेप्ट कॉर्नर में सोमबीर को सबसे ज्यादा टैकल पाइंट्स मिले.

 

यू मुंबा की इस जीत में गुमान सिंह और अमीरमोहम्मद जफरदानिश का अहम योगदान रहा. दोनों ने सुपर 10 लगाते हुए 11 और 10 पाइंट्स लिए. यू मुंबा की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है. टीम के अब 16 अंक हो गए हैं और वह चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, तमिल थलाइवाज को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

 

पहले पांच मिनट में यू मुंबा की टीम 8-4 से आगे थी लेकिन तमिल थलाइवाज ने वापसी की.  पहला हाफ खत्म होने तक तमिल की टीम पर मुंबा ने लीड ले ली थी जहां अंत में स्कोर 27-16 रहा. तमिल की टीम के लिए नरेंद्र ने सुपर 10 हासिल किया. इसके अलावा अजिंक्य ने भी 7 पाइंट्स लिए. सागर को डिफेंस में खड़े मोहित- अभिषेक से कोई सपोर्ट नहीं मिला. इस तरह यू मुंबा के रेडर्स टीम के डिफेंडर्स को टारगेट करते रहे. 32वें मिनट में यू मुंबा ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर स्कोर को 36-23 कर दिया. इसके बाद टीम ने तमिल थलाइवाज को ऑलआउट कर 16 पाइंट्स की शानदार लीड हासिल की और स्कोर को 40-24 पहुंचा दिया. अंत में तमिल थलाइवाज की टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई और यू मुंबा ने 46-33 से मुकाबला जीत लिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share