PKL 2024: अर्जुन देसवाल के 20 अंक के बाद भी जयपुर पिंक पैंथर्स को पटना से मिली हार, दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को धूल चटाई

प्रो कबड्डी लीग 2024 में पहले सीजन की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 8 नवंबर को स्टार रेडर अर्जुन देसवाल के 20 अंकों के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. कारण यह था कि पटना पाइरेट्स के लिए अयान (14) और देवांक (11) ने उनकी चमक फीकी की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया

Highlights:

पटना की सात मैचों में यह चौथी जीत है जबकि जयपुर के इतने ही मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा.

दबंग दिल्ली लगातार दूसरी जीत से आठवें से तीसरे नंबर पर पहुंच गई.

प्रो कबड्डी लीग 2024 में पहले सीजन की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 8 नवंबर को स्टार रेडर अर्जुन देसवाल के 20 अंकों के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. कारण यह था कि पटना पाइरेट्स के लिए अयान (14) और देवांक (11) ने उनकी चमक फीकी की. इस तरह 11वें सीजन के 41वें मैच में तीन बार के चैंपियन पटना ने जयपुर को 43-41 से हरा दिया. पटना की सात मैचों में यह चौथी जीत है जबकि जयपुर के इतने ही मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. यह मैच कितना रोमांचक था, इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहला डू ओर डाई रेड 32वें मिनट में आया. वहीं दबंग दिल्ली केसी ने वापसी की राह पकड़ ली है. लगातार चार हार के बाद उसने लगातार दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में खुद को मजबूत किया. दबंग दिल्ली ने 42वें मैच में तमिल थलाइवाज को 39-26 के अंतर से हराया. दिल्ली की जीत में आशू मलिक (12) के अलावा डिफेंस से योगेश दहिया (7) और आशीष मलिक (7) ने कमाल किया औऱ अपनी टीम को तालिका में आठवें से तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया. दूसरी ओर, सचिन तंवर (4) और नरेंदर कंडोला (6) जैसे स्टार रेडर्स की नाकामी से हकलान थलाइवाज को लगातार तीसरी हार मिली है.

पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत करते हुए 6 मिनट के खेल में 6-6 की बराबरी बना रखी थी लेकिन सातवें मिनट में लगातार दो अंक लेकर जयपुर ने 8-6 की लीड बना ली. इसी बीच पटना को एक अंक मिला लेकिन अर्जुन ने टो टच पर एक अंक लेकर पटना को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया. अगली रेड पर अर्जुन ने एक और शिकार कर पटना को ऑलआउट की ओर धकेल दिया.  अर्जुन अगली रेड पर फिर अंक लेकर लौटे औऱ फिर जयपुर ने पटना को ऑलआउट कर 14-10 की लीड ले ली. ऑलइन के बाद अपनी लीड 5 की कर ली. पटना ने हालांकि इसके बाद लगातार दो अंक लेकर स्कोर 13-16 कर दिया लेकिन अर्जुन ने सुपर रेड के साथ न सिर्फ अपना सुपर-10 पूरा किया बल्कि फासला भी 6 का कर दिया. इस बीच अयान ने दो अंक लिए औऱ फिर डिफेंस ने अर्जुन को लपक कर स्कोर 16-19 कर दिया. फिर जयपुर को ऑलआउट कर पटना ने 22-20 की लीड ले ली. पटना ने 25-21 स्कोर पर पाला बदला.

ब्रेक के बाद अर्जुन ने गियर बदला औऱ पांच अंक की रेड के साथ न सिर्फ जयपुर को 27-25 की लीड दिलाई बल्कि उसे दूसरी बार ऑलआउट की ओर धकेल दिया. चंद मिनट बाद जयपुर ने पटना को ऑलआउट कर 32-29 की लीड ले ली. इस बीच अयान ने सुपर-10 पूरा किया. उनके शानदार खेल की बदौलत पटना ने 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 34-35 कर दिया. मैच की पहली डू ओर डाई रेड 32वें मिनट में आई. अभिजीत गए और दो अंक लेकर लौटे. फिर अंकुश ने डू ओर डाई रेड पर देवांक को लपक लिया. स्कोर 38-35 हो गया था. आखिरी दो मिनट में देवांक ने डू ओर डाई रेड पर बोनस लेकर पटना को आगे कर दिया. इसी बीच शुभम ने सोमवीर को लपक पटना को 2 अंक की लीड दिला दी.

पीकेएल इतिहास में दोनों टीनों टीमों के बीच बराबरी के रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद थी कि यह मुकाबला काफी रोचक होगा और हुआ भी यही. शुरुआती पांच में दिल्ली को 5-3 की लीड मिली हुई थी लेकिन मुकाबला लगभग बराबरी का होता हुआ दिखा. थलाइवाज ने जल्द ही स्कोर 4-5 कर दिया लेकिन दिल्ली ने 10 मिनट की समाप्ति तक तीन अंक की लीड बना ली.  ब्रेक के बाद थलाइवाज ने डिफेंस में एक अंक लिया और फिर दो अंक की रेड के साथ मोइन शफागी ने स्कोर 8-8 कर दिया. फिर अनुज ने एक बेहतरीन डैश के साथ थलाइवाज को मैच में पहली बार आगे कर दिया. फिर सचिन ने अपने पहले अंक के साथ फासला 2 का कर दिया. हालांकि अगली रेड पर वह सुपर टैकल कर दिए गए. 

दिल्ली अब 11-10 से आगे थे. इसी बीच आशू ने लीड 2 की कर दी. फिर दिल्ली के डिफेंस ने शफागी को लपक सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए. योगेश ने अपना हाई-5 पूरा किया. इसी बीच मोनू ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर दिल्ली को हाफ टाइम तक 16-10 से आगे कर दिया. अब थलाइवाज सुपर टैकल सिचुएशन में थे. आशू ने ब्रेक के बाद दो अंक की रेड की और फिर दिल्ली ने थलाइवाज को आलआउट कर 22-12 की लीड ले ली. आलइन के बाद थलाइवाज ने 2 के मुकाबले तीन अंक लेकर वापसी की बिगुल बजाई लेकिन सुपर-10 पूरा कर चुके आशू ने दो अंक की रेड के साथ रफ्तार थाम दी. सचिन लगातार अंक ले रहे थे लेकिन दिल्ली ने जल्द ही लीड 10 की कर ली.

इसी बीच शफागी ने एक अंक के साथ दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया. 30 मिनट के बाद स्कोर 31-21 से दिल्ली के हक में था. इसी बीच आशीष ने अपना हाई-5 पूरा किया औऱ फिर नरेंदर का शिकार कर दिल्ली ने 12 अंक की लीड ले ली लेकिन थलाइवाज ने लगातार दो अंक लेकर फासला 10 का कर दिया. तमाम कोशिशों के बाद थलाइवाज ने फासला 8 का किया लेकिन दिल्ली ने फिर गियर बदलकर फासला 12 का करते हुए एक आसान जीत हासिल की. दिल्ली के डिफेंस ने कमाल करते हुए 10 के मुकाबले 19 अंक लिए और यही उसकी जीत का अहम कारक रहा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share