Paris Olympic: तीरंदाज भजन कौर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची, एकतरफा अंदाज में हासिल की जीत, अंकिता भकत बाहर

भजन कौर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में महिलाओं की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में राउंड ऑफ 32 और राउंड ऑफ 16 के मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते और आगे जगह बनाई.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

भारतीय तीरंदाज भजन कौर.

भारतीय तीरंदाज भजन कौर.

Story Highlights:

भजन कौर ने लगातार दो मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.भारत की अंकिता भकत पहले ही मुकाबले में हारकर बाहर हो गई.

भारत की महिला तीरंदाज भजन कौर पेरिस ओलिंपिक 2024 के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. उन्होंने महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में राउंड ऑफ 32 और राउंड ऑफ 16 के मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते. भजन कौर अब 3 अगस्त को मेडल राउंड में जाने के लिए उतरेगी. हालांकि भारत की ही अंकिता भकत मेडल की रेस से बाहर हो गई. उन्हें पोलैंड की वायोलेटा मैजोर ने मात दी.

 

भजन कौर ने राउंड ऑफ 32 में पहुंचने के लिए इंडोनेशिया की सिफा नूराफिफा कमाल को 7-3 से मात दी. इस मुकाबले में पहला सेट टाई रहा. दूसरे सेट को इंडोनेशियाई आर्चर ने अपने नाम करते हुए 3-1 से बढ़त ले ली. लेकिन इसके बाद भजन ने वापसी की और लगातार तीन सेट जीतकर मैच अपने नाम किया. आखिरी तीन सेट में उन्होंने चार बार 10 पर निशाना लगाया. इस दौरान केवल एक बार आठ अंक मिला.

 

भजन ने दूसरे मैच में विरोधी को बुरी तरह धोया

 

भजन को प्री क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए पोलैंड की वायोलेटा को हराना था. इसमें भजन ने पहले निशाने से ही इरादे जाहिर किए और 10 पर निशाना लगाया. उन्होंने 28-23 से पहला सेट जीता. दूसरे सेट को 29-26 से अपने नाम किया. अगले सेट को 28-22 से जीतकर उन्होंने आगे जगह बना ली.

 

 

इससे पहले वायोलेटा ने भारत की अंकिता को 6-4 से मात दी थी. इस तरह से भजन ने उनका बदला भी लिया. महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के मेडल राउंड के मैच 3 अगस्त को खेले जाएंगे. इससे पहले 31 जुलाई को दीपिका कुमारी भी अपनी दावेदारी पेश करने उतरेगी.

 

टीम इवेंट में भारत को मिली निराशा

 

पेरिस ओलिंपिक मेंं अभी तक तीरंदाजी में भारत के लिए कुछ भी अच्छा नहीं गया है. टीम इवेंट में दोनों कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल में सफर खत्म हो गया. महिलाओं को नेदरलैंड्स ने 6-0 से मात दी तो पुरुषों को तुर्किए ने 6-2 से पीटा. हालांकि व्यक्तिगत स्पर्धा और मिक्स्ड टीम इवेंट में अभी भारत की दावेदारी बाकी है.

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics 2024: 'बीती बात को बीता हुआ ही रहने दो', मनु भाकर ने इतिहास रचने के बाद किस सवाल पर ऐसा कहा? Video

Paris Olympics 2024: ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह का पहला रिएक्‍शन, बोले- गेम मुश्किल था और दर्शक बहुत…

Sarabjot Singh Interview Exclusive : मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीतकर भी खुश नहीं सरबजोत सिंह, अपनी डायरी में लिखे लक्ष्य को लेकर खोला राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share