Paris Olympics 2024 के लिए बने भारतीय दल के कपड़ों पर भड़कीं ज्वाला गुट्टा, डिजाइनर के काम को औसत दर्जे का बताया

ज्वाला गुट्टा भारतीय एथलीट्स के लिए बनाए गए ओलिंपिक पोशाक की गुणवत्ता को लेकर निराशा है. पूर्व भारतीय बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

ज्वाला गुट्टा भारतीय खिलाड़ियों के साथ

ज्वाला गुट्टा भारतीय खिलाड़ियों के साथ

Story Highlights:

पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए बने भारतीय दल के कपड़ों पर भड़कीं ज्वाला गुट्टा

ज्वाला गुट्टा ने सोशल मीडिया पर जाहिर की अपनी नाराजगी

पेरिस ओलिंपिक 2024 का रंगारंग आगाज हो गया है. अलग-अलग खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. लेकिन इस बीच मैदान के बाहर के कुछ मुद्दे भारतीय एथलीट्स को परेशान कर रहे हैं. पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भारतीय एथलीट्स के लिए बनाए गए ओलिंपिक पोशाक की गुणवत्ता को लेकर निराश हैं. पूर्व भारतीय बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय दल के कपड़ों को डिजाइन करने वाले लोगों की आलोचना की है.

 

कपड़ों पर भड़कीं ज्वाला गुट्टा

 

बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा भारतीय दल के कपड़ों को डिजाइन करने वाले लोगों से बेहद निराश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है. गुट्टा ने अपनी पोस्ट में कहा कि उन्हें टीम इंडिया की पोशाक बनाने वाले डिजाइनर से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. ऐसा पहली बार था जब किसी डिजाइनर को टीम इंडिया की आधिकारिक पोशाक डिजाइन करने के लिए चुना गया था. उन्होंने एक्स पर लिखा,

 

ज्यादा सोच-विचार न करने के बाद... इस बार ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल के लिए जो परिधान बनाए गए थे, वे बहुत बड़ी निराशा थे!! (खासकर जब डिजाइनर की घोषणा की गई थी, तो मुझे उससे बहुत बड़ी उम्मीदें थीं). सबसे पहले, सभी लड़कियां नहीं जानतीं कि साड़ी कैसे पहननी है... डिजाइनर ने इस सामान्य ज्ञान का उपयोग क्यों नहीं किया और प्री-ड्रेप्ड साड़ी क्यों नहीं बनाई (जो कि वर्तमान में चलन में है).

 

उन्होंने आगे लिखा,

 

लड़कियां असहज दिख रही थीं, ब्लाउज का फिट ठीक नहीं था!! और दूसरी बात, रंग और प्रिंट सुंदर भारतीय के बिल्कुल विपरीत थे!!! डिजाइनर के लिए कढ़ाई या हाथ से पेंट के माध्यम से हमारी संस्कृति की कला को प्रदर्शित करने का एक अवसर था!! यह बिल्कुल औसत दर्जे का काम था और खराब दिख रहा था!!! मैं वास्तव में उम्मीद करती हूं कि खेल परिवार हमारे खिलाड़ियों के कोर्ट और कोर्ट के बाहर दिखने के लिए गुणवत्ता से समझौता करना बंद कर देगा!!!!
 


बता दें कि टीम इंडिया के कपड़ों को डिजाइ करने वाले डिजाइनर तरुण तहिलियानी थे. यह कपड़े इकत से प्रेरित थे और कपास-खादी को मिला कर बने थे. इन कपड़ों में इकत से प्रेरित प्रिंट और बनारसी ब्रोकेड का इस्तेमाल किया गया था और इनका उद्देश्य आधुनिक भारत के कल्चर को दर्शाना था.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: आंख के नीचे चोट लगने के बावजूद रवि बिश्‍नोई ने नहीं छोड़ा मैदान, फिर श्रीलंका के कप्‍तान को जीरो पर आउट कर मचाया तहलका, अब दुनिया कर रही सलाम, Video

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने जगाई मेडल की आस, हॉकी-बैडमिंटन में भारत की धमाकेदार शुरुआत, जानिए पहले दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Paris Olympics 2024: हॉट एयर बैलून के साथ ओलिंपिक कॉल्ड्रन को क्‍यों बताया जा रहा है चमत्‍कार? पीछे है गजब की कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share