मनीष नरवाल ने बीते दिन भारत की झोली में पेरिस पैरालिंपिक का सिल्वर मेडल डाला. उन्होंने मेंस 10 मीटर एयर पिस्ट (एसएच 1) में सिल्वर अपने नाम किया. मनीष ने ये मेडल अपने बड़े भाई मंजीत को समर्पित किया, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. मनीष के बड़े भाई मंजीत का दो साल पहले रोड़ एक्सीडेंट में निधन हो गया था. भाई की मौत से मनीष को बहुत गहरा सदमा लगा था. वो उनके बहुत करीब थे. इस सदमे के कारण मनीष ने करीब छह महीने तक अपनी पिस्टल नहीं उठाई. उन्हें संभलने में कई महीने लग गए, मगर इस दर्द को हराकर मनीष ने दुनिया जीत ली.
ADVERTISEMENT
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मनीष के पिता दिलबाग ने कहा-
एक नवंबर 2022 से आज तक 668 दिनों में मनीष हर रोज अपने भाई को याद करता है. मनीष को वापस अपनी गन उठाने में छह महीने लग गए थे. मनीष का पैरालिंपिक मेडल मंजीत के लिए है. मंजीत स्वर्ग से चीयर कर रहे होंगे.
नवंबर 2022 में जब मनीष शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस कर रहे थे, उसी दौरान उनकी जिंदगी उजड़ गई थी. उसी दौरान मंजीत की कार और एक वाटर टैंकर में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें मंजीत की मौत हो गई थी.
मनीष निशानेबाजों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके छोटे भाई शिव नरवाल एशियन गेम्स मिक्सड टीम गोल्ड मेडलिसट हैं, जबकि उनकी बहन शिखा भी निशानेबाज हैं.
मनीष फाइनल में गोल्ड के काफी करीब थे, मगर 2.5 पॉइंट के अंतर से गोल्ड से चूक गए थे. उन्होंने 234.9 का स्कोर किया. जबकि 237.4 के स्कोर के साथ कोरिया के जियोंग जो ने गोल्ड जीता.
ये भी पढ़ें :-