नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल की निराशा पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं मिल सका पहला स्थान, कहां हुई गड़बड़

नीरज चोपड़ा लगातार तीसरी बार डायमंड लीग फाइनल्स में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 2022 में यहां पहला स्थान हासिल किया था लेकिन इसके बाद से दूसरे पायदान से संतोष करना पड़ रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

neeraj chopra

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल में बेस्ट थ्रो 85.01 मीटर का रहा.

जर्मनी के जूलियन वेबर ने फाइनल में दो बार 90 मीटर से ऊपर के थ्रो किए.

भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा का कहना है कि डायमंड लीग फाइनल्स में उनकी टाइमिंग सही नहीं रही जिससे वह दूसरे स्थान पर रहे. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले महीने टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में सब सही रहेगा. नीरज इस इवेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेंगे. दो बार का ओलिंपिक मेडलिस्ट डायमंड लीग फाइनल में जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहा. जर्मन एथलीट ने दो बार 90 मीटर से आगे के थ्रो किए.

Diamond League Final: नीरज चोपड़ा पर भारी पड़े तीन फाउल, 85.01 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे, जूलियन वेबर ने 91.51 मीटर का थ्रो फेंक उड़ाया गर्दा

नीरज फाइनल में पांचवें राउंड तक तीसरे नंबर पर थे. उनका पहला थ्रो 84.35 मीटर का रहा. फिर आखिरी थ्रो 85.01 मीटर का किया और इससे दूसरे स्थान पर आए. नीरज ने इवेंट के बाद कहा, 'आज टाइमिंग सही नहीं रही, रन अप भी अच्छा नहीं था. आज कुछ ऐसा रहा जो मुझे मिला नहीं लेकिन मुझे लगता है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में तीन सप्ताह का समय है और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा.'

नीरज बोले- वर्ल्ड चैंपियनशिप में आगे थ्रो करना होगा

 

नीरज ने इस साल दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था. लेकिन उनका कहना है कि लगातार ऐसा करने के लिए उन्हें तकनीक में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा, 'यह बुरा नहीं था. लेकिन हम वर्ल्ड चैंपियनशिप के करीब हैं इसलिए मुझे थोड़ा आगे थ्रो करना होगा. कुछ चीजें ठीक रही लेकिन दूसरी सही नहीं रही. आखिरी कोशिश में मैंने 85 मीटर का थ्रो कर दिया. लेकिन मुझे जूलियन के लिए खुशी है, उसने काफी दूर थ्रो किया और 91 मीटर काफी अच्छा था. मुझे थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है. इस खेल में सब कुछ उस दिन पर निर्भर करता है.'

नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर कहा, 'सब सही चल रही है और आज मुश्किल दिन था. खेल में हमेशा से ही मुश्किल दिन रहे हैं इसलिए आज मेरे लिए दिन सही नहीं रहा. फिर भी मैं 85 मीटर का थ्रो करने में सफल रहा.'

डायमंड लीग फाइनल्स 2025 में क्या हुआ

 

डायमंड लीग फाइनल में वेबर ने 91.57 मीटर थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया. यह उनका पर्सनल बेस्ट और इस सीजन में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. उन्होंने पहला थ्रो 91.37 मीटर का किया था और इसके बाद 0.20 सेंटीमीटर आगे थ्रो किया. कोई उनके पास भी नहीं आ सका. नीरज ने शुरुआत 84 मीटर के आसपास के थ्रो के साथ की. फिर एक थ्रो 82 मीटर के करीब रहा. उनके अगले तीन थ्रो फाउल रहे. लेकिन आखिरी थ्रो 85 मीटर से ऊपर करते हुए उन्होंने टॉप-2 में रहने के अपने सिलसिले को जारी रखा.

National Sports Day का मेजर ध्यान चंद से क्या है कनेक्शन? हर साल 29 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है 'खेल दिवस', यहां जानें सब कुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share