Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक 2024 में 28 जुलाई के दिन मनु भाकर ने जहां निशानेबाजी में ऐतिहासिक कांस्य पदक जिताया. वहीं टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत के लिए दिन काफी खराब गया. भारत के ध्वजवाहक शरत कमल को जहां मेंस सिंगल्स के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं इसके बाद पहले दौर का मैच जीतने वाले हरमीत देसाई भी मेंस सिंगल्स में 17 साल के फ़्रांस के लेब्रुन फेलिक्स से हारकर बाहर हो गए. हरमीत उनके आगे टिक नहीं सके और 0-4 से बुरी हार झेलनी पड़ी.
ADVERTISEMENT
17 साल के खिलाड़ी ने हरमीत को दी मात
31 साल के हरमीत ने पहले मैच में सिर्फ 30 मिनट में ही जॉर्डन के जैद अबो यमन पर 4-0 से जीत दर्ज करके राउंड ऑफ़ 64 में जगह बनाई थी. लेकिन जब 17 साल के युवा खिलाड़ी के सामने वह उतरे तो उनका अनुभव धरा रह गया. लेब्रुन फेलिक्स ने हरमीत के खिलाफ 11-8, 11-8, 11-6 और 11-8, से 28 मिनट में लगातार चार गेम जीतकर उन्हें मेंस सिंगल्स से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
कॉमनवेल्थ गेम्स में जीत चुके हैं गोल्ड मेडल
हरमीत देसाई की बात करें तो वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल 31 साल के हरमीत 2018 और 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन अब वह मेंस सिंगल्स राउंड से बाहर होने के बाद टेबल टेनिस के टीम इवेंट में भारत के लिए मैच खेलते हुए नजर आएंगे.टेबल टेनिस के टीम इवेंट में भारत और चीन के बीच राउंड ऑफ़ 16 का मुकाबला छह अगस्त को खेला जाएगा. जिसमें हरमीत खुद को साबित करके भारत के लिए मेडल की तरफ कदम बढ़ाना चाहेंगे.
मनिका और श्रीजा से मेडल की आस
वहीं महिलओं के सिंगल्स में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने मेडल की उम्मीद जिंदा रखी हैं. मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने राउंड-64 में जीत दर्ज कर अगले राउंड में अपनी जगह बनाई है. राउंड ऑफ 64 में मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की ऐना हर्सी को 4-1 से हराया. जबकि श्रीजा अकुला ने 4-0 से जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT