China Masters Badminton : पीवी सिंधु का जारी विजयी अभियान, चीन मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

China Masters Badminton : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का चीन मास्टर्स टूर्नामेंट में विजयी अभियान जारी है और उन्होंने सीधे क्वार्टरफानल में जगह बनाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's ace shuttler PV Sindhu in this frame

मैच के दौरान पीवी सिंधू

Story Highlights:

China Masters Badminton : पीवी सिंधु के जीत का क्रम जारी

China Masters Badminton : हांग कांग ओपन के बाद दमदार वापसी

China Masters Badminton : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का चीन मास्टर्स टूर्नामेंट में विजयी अभियान जारी है. भारत की ओलिंपिक मेडलिस्ट शटलर सिंधू ने क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में 21-15, 21-15 से हराया और 41 मिनट में क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. इसके साथ ही सिंधु ने थाईलैंड की खिलाड़ी के खिलाफ जीत हार के रिकॉर्ड को 6-5 कर लिया.

सिंधु की दमदार वापसी

वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर होने के बाद सिंधु हाल ही में हांग कांग ओपन के पहले राउंड से बाहर हो गईं थी. लेकिन इसके बाद सिंधु ने शानदार वापसी की और चीन मास्टर्स में लगातार जीत के क्रम को जारी रखा है और वह इस खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी. सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के बाद कहा,

मैं जीत से खुश हूं और मेरे लिए शुरुआत से ही सतर्क रहना और अपना शत-प्रतिशत देना बेहद ज़रूरी था. वह (चोचुवोंग) एक टॉप खिलाड़ी हैं. मैंने इंडोनेशिया ओपन में उनके साथ खेला था और उस समय भी मुकाबला कड़ा था. पहला गेम जीतने के बाद, मैं दूसरे गेम में ज़्यादा सतर्क थी.

सिंधु ने आगे कहा कि ये अच्छी बात है अगर आप पहला गेम जीतते हैं तो दूसरे गेम में उसे खत्म कर देते हैं. सीधी जीत हमेशा आपको आत्मविश्वास देती है. लेकिन आपको लंबे मैचों के लिए भी तैयार रहना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि आप तेज़ी से आगे बढ़ें. अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त एन से यंग और डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

Pakistan Drama : एशिया कप में पाकिस्तान के 'बॉयकॉट' ड्रामे पर हारिस रऊफ ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल, कहा - ये सब सिरदर्द...

IND vs PAK : भारत के खिलाफ 'नो हैंडशेक' विवाद के बाद फिर से मैच खेलने को लेकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हम लोग अब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share