पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वार्टरफाइनल मैच में भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से धोया. इस जीत के बाद भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ओलिंपिक सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय हॉकी टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ दमदार डिफेंस के चलते ग्रेट ब्रिटेन की टीम को 1-1 से बराबरी पर रोका जिसके बाद यह मैच पेनल्टी शूटऑउट में चला गया. भारतीय टीम के लिए पेनल्टी शूट आउट में हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत, ललित और राजकुमार पाल ने गोल करके ऐतिहासिक जीत दिलाई. अब इस जीत के बाद भारतीय हॉकी कोच क्रेग फुल्टन अपने बेटी के पैर छुते नजर आए. अब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
फुल्टन ने छुए बेटी के पैर
पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वार्टरफाइनल मैच में भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जीत के बाद भारतीय हॉकी कोच क्रेग फुल्टन अपनी बेटी के पैर छुते नजर आए. बहुत सारे शोरगुल के बीच कोच फुल्टन ने स्टैंड्स और खेल के मैदान को अलग करने वाले पर्दे के पीछे से अपनी बेटी की आवाज़ सुनी. वह बाड़ की ओर भागे, दूसरी तरफ उसके छोटे-छोटे पैर देखे और फिर झुककर उन्हें छुआ. इस दौरान फुल्टन को पर्दे पर सिर्फ़ उसकी परछाई दिख रही थी और वह सिर्फ़ उसकी आवाज़ सुन पा रही थी. अब सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
पेनल्टी शूटआउट की बात करें तो ब्रिटेन के लिए जेम्स अल्बेरी ने पहले शॉट में गोल दागा और 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने पहला गोल दागा. दूसरे शॉट में ब्रिटेन के लिए जैक वालेस ने गोल किया और भारत के लिए सुखजीत ने भी गोल कर दिया. ब्रिटेन के लिए तीसरा शॉट कोनोर विलियम्स शॉट मिस कर गए. जबकि अब भारत के लिए लालित ने गोल किया और 3-2 से बढ़त दिला दी थी. ब्रिटेन के चौथे शॉट को पीआर. श्रीजेश ने सेव किया और भारत के लिए चौथे शॉट में राज कुमार पाल ने गोल करके टीम इंडिया को 4-2 से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार दूसरी बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने साल 2020 के टोक्यो ओलिंपिक क्वार्टरफाइनल में भी ग्रेट ब्रिटेन को हराया था. अब यहां से आगे टीम इंडिया फाइनल में जाकर गोल्ड मेडल हासिल करने पर होगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT