भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट से पहले एक ब्रिटिश पत्रकार ने शुभमन गिल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उकसाने की कोशिश की. बर्मिंघम में टीम इंडिया के टेस्ट रिकॉर्ड के जरिए उसने छेड़ा. लेकिन भारतीय कप्तान ने संयमित अंदाज रखा और शानदार तरीके से जवाब दिया. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में भारत को अभी तक टेस्ट में जीत नहीं मिली है. यहां पर आठ में से सात मैचों में उसे हार मिली है तो एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. पांच टेस्ट की सीरीज में अभी टीम इंडिया 0-1 से पीछे है और अब बर्मिंघम के पुराने रिकॉर्ड को दरकिनार करते हुए बराबरी के लिए जाना होगा.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: करुण नायर दूसरे टेस्ट की टीम इंडिया से बाहर? मैच से 24 घंटे पहले सामने आए नए समीकरण
ब्रिटिश पत्रकार ने शुभमन गिल से पूछा, 'मुझे पता नहीं कि आपको क्रिकेट इतिहास कितना पसंद है. क्या आपको पता है कि इस मैदान पर भारत का क्या रिकॉर्ड है और आप लोग यहां पर कभी जीते क्यों नहीं?' इसे सुनने के बाद भारतीय कप्तान ने थोड़ा समय लिया और फिर कहा, 'मेरा इसमें विश्वास नहीं है. मुझे नहीं पता कि हम यहां पर कितने मैच खेले हैं. यहां पर हमने ये मुकाबले 40-50-60 की अवधि में खेले होंगे. जो टीमें उन सात या 10 टेस्ट में खेली होगी वह अलग थी और इंग्लैंड टीम भी अलग ही थी. मुझे लगता है कि जो भारतीय क्रिकेट टीम यहां पर अभी आई है वह सर्वश्रेष्ठ टीम है और हम किसी भी टीम को हराने में समर्थ हैं.'
शुभमन गिल ने कप्तान के रूप मे मिले सबक पर क्या कहा
शुभमन ने इस दौरान बताया कि कप्तान के रूप में पहला टेस्ट खेलकर उन्होंने क्या सीखा. उन्होंने कहा, 'काफी सारे सबक मिले. जैसे कि जब हम बैटिंग कर रहे थे तब मुझे लगा कि मुझे लंबा खेलना चाहिए था. जब हम बॉलिंग कर रहे थे तब यह सबक मिले कि गेंद जब पुरानी और मुलायम हो जाती है तब वह ज्यादा हरकत नहीं करती. तब आप कैसे और किस तरह से रनों को रोकेंगे. जैसा कि मैंने कहा कि अगर हमारे पास अतिरिक्त स्पिनर होता तो वह रनों के बहाव को रोक सकता था.'
ADVERTISEMENT