Paris Olympic, 8th August Full Schedule: नीरज चोपड़ा पर होगी पूरे देश की नजर तो ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा करने मैदान पर उतरेगी भारतीय हॉकी टीम

Paris Olympic, 8th August Full Schedule: नीरज चोपड़ा से फैंस को गोल्ड मेडल की उम्मीदे हैं. इसके अलावा अगर भारतीय हॉकी टीम स्पेन को हराती है तो टीम ब्रॉन्ज जीत जाएगी.

Profile

Neeraj Singh

भाला फेंकने के बाद जश्न मनाते नीरज चोपड़ा, फैंस का धन्यवाद करती भारतीय हॉकी टीम

भाला फेंकने के बाद जश्न मनाते नीरज चोपड़ा, फैंस का धन्यवाद करती भारतीय हॉकी टीम

Highlights:

Paris Olympic, 8th August Full Schedule: भारत अपने दो मेडल पक्के करने उतरेगाParis Olympic, 8th August Full Schedule: भारत को नीरज चोपड़ा और हॉकी टीम से बड़ी उम्मीदें हैं

भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक 2024 में 12वां दिन बेहद खराब रहा है. भारतीय फैंस जैसे ही सुबह उठे सबसे बड़ा झटका उन्हें विनेश फोगाट के रूप में लगा. विनेश फोगाट 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते महिलाओं के रेसलिंग के 50 किलो कैटेगरी के फाइनल से बाहर हो गईं. फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबा की एथलीट की 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन जैसे ही उनका वजन लिया गया वो 100 ग्राम ज्यादा पाईं गईं जिसके बाद कमेटी ने उन्हें इवेंट से बाहर कर दिया.

 

विनेश के बाहर होते ही भारत की मेडल की उम्मीदें टूट गईं क्योंकि इससे उन्होंने सिल्वर मेडल भी गंवा दिया. इसके बाद भारत को रेसलिंग में एक और पहलवान से उम्मीदें थीं जो अंतिम पंघाल थीं लेकलिन उन्हें पहले ही राउंड में तुर्की की पहलवान ने हरा दिया.

 

ऐसे में अब भारत को 8 अगस्त को दो इवेंट्स से मेडल की उम्मीदें हैं. इसमें जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हैं जिन्होंने पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. नीरज भारत को गोल्ड दिला सकते हैं. इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैदान पर उतरेगी. टीम का मुकाबला स्पेन से होगा. भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी ने हराया था.

 

भारत का 8 अगस्त का शेड्यूल:

हॉकी

 

पदक स्पर्धा : पुरुषों का कांस्य पदक मैच
भारत बनाम स्पेन
शाम 5:30 बजे

 

एथलेटिक्स


पदक स्पर्धा : पुरुषों का भाला फेंक फाइनल
नीरज चोपड़ा
रात 11:55 बजे

 

महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेशाज राउंड
ज्योति याराजी
दोपहर 2:05 बजे

 

गोल्फ


महिलाओं का राउंड 2
अदिति अशोक, दीक्षा डागर
दोपहर 12:30 बजे

 

कुश्ती


महिलाओं का 57 किग्रा
अंशु मलिक
प्री क्वार्टरफाइनल : दोपहर 3 बजे
क्वार्टरफाइनल (योग्यता के अधीन) : शाम 4:20 बजे
सेमीफाइनल (योग्यता के अधीन) : रात 10:25 बजे

 

पुरुषों का 57 किग्रा

अमन सेहरावत

प्री क्वार्टरफाइनल : दोपहर 3 बजे
क्वार्टरफाइनल (योग्यता के अधीन) : 4:20 बजे
सेमीफाइनल (योग्यता के अधीन) : 9:45 बजे
 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic: विनेश फोगाट ने ओलिंपिक मेडल छीने जाने के बाद अस्पताल से दिया मैसेज, कोचेज से कहा- यह तो खेल...

Paris Olympic: विनेश फोगाट से छिना मेडल तो अमेरिकी रेसलर ने दिए नियम बदलने के क्रांतिकारी सुझाव, बोले- गोल्ड उसी को दो जो...

Exclusive : विनेश फोगाट को क्या सिल्वर मेडल मिल सकता है? यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नियम के हिसाब से…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share