Paris Olympic, Table Tennis : पेरिस ओलिंपिक 2024 की महिला सिंगल्स की स्पर्धा में भारत की चुनौती समाप्त हो गई. मानिक बत्रा के बाद राउंड ऑफ़-16 में जगह बनाने वाली श्रीजा अकुला अपने मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन में चीन की सुन यिंगशा का मुकाबला नहीं कर सकी और पहले चार गेम लगातार हारने से उनका सफर समाप्त हो गया. इस तरह भारत की अब महिला और पुरुष दोनों की टेबल टेनिस सिंगल्स स्पर्धा में चुनौती समाप्त हो गई. पुरुषों में हरमीत देसाई राउंड ऑफ़-32 से बाहर हुए थे जबकि भारतीय ध्वजवाहक शरत कमल पहले राउंड से बाहर हो गए थे. हालांकि अकुला और मनिका अब महिलाओं के टीम इवेंट में खेलती नजर आएंगी.
ADVERTISEMENT
पहले गेम में अकुला ने दी कड़ी टक्कर
पहले गेम में वर्ल्ड नंबर वन सुन यिंगशा के सामने श्रीजा अकुला ने शानदार प्रदर्शन किया और एक समय स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया था. इसके बाद अकुला ने दमदार खेल जारी रखा और एक समय वह 10-6 से आगे हो गईं थी. लेकिन तभी वर्ल्ड नंबर वन यिंगशा ने दिखाया कि वह किसी से कम नहीं और लगातार अंक अर्जित करते हुए पहले गेम में अकुला को 12-10 से हराकर बाजी पलट दी.
वर्ल्ड नंबर वन ने बनाए रखा दबदबा
पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में भी अकुला ने बढ़त बनाई लेकिन यिंगशा ने दूसरा गेम भी पीछे से वापसी करने के बाद 12-10 से और तीसरा गेम 11-8 से जबकि चौथा गेम 11-3 से जीतने के बाद अकुला का 4-0 से सफर समाप्त कर दिया.
मनिका को भी लगा झटका
वहीं मनिका भारत की तरफ से ओलिंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में राउंड ऑफ़-16 का मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी.लेकिन जापान की आठवीं वरीय खिलाड़ी मियू हिरोनो ने उनको 4-1 से हराकर बाहर कर दिया.इसके साथ ही मनिका का सफर भी थम गया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT