Paris Olympics 2024 : अनंतजीत सिंह और माहेश्‍वरी चौहान लगाएंगे ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए निशाना, शूटिंग में एक और मेडल की उम्‍मीद

 अनंतजीत सिंह और माहेश्‍वरी चौहान ने स्‍कीट मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट के क्‍वालीफिकेशन में चौथे स्‍थान पर रहते हुए ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

अनंतजीत और माहेश्‍वरी ब्रॉन्‍ज मेडल से एक जीत दूर

अनंतजीत और माहेश्‍वरी ब्रॉन्‍ज मेडल से एक जीत दूर

Story Highlights:

अनंतजीत सिंह और माहेश्‍वरी ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में

शूटिंग में भारत की झोली में एक मेडल और आ सकता है. अनंतजीत सिंह और माहेश्‍वरी चौहान ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए निशाना लगाएंगे. भारतीय जोड़ी ने स्‍कीट मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट के क्‍वालीफिकेशन में चौथे स्‍थान पर रहते हुए ब्रॉन्‍ज मेडल मैच के लिए क्‍वालीफाई कर लिया. भारत का अब  मुकाबला चीन की यितिंग और जियालिन की जोड़ी से होगा. इससे पहले भारत शूटिंग में तीन मेडल जीत चुका है. 

 

वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल, 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट और मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत की झोली में तीन ब्रॉन्‍ज आ चुके हैं. अब स्‍कीट में हर कोई भारतीय जोड़ी से उम्‍मीद कर रहा है. क्‍वालीफिकेशन में अनंतजीत और माहेश्‍वरी की भारतीय जोड़ी ने तीसरे स्‍थान पर रही चीनी की जोड़ी के बराबर कुल 146 का स्‍कोर किया, जिसके बाद दोनों के बीच शूटऑफ हुआ. भारतीय जोड़ी ने तीन तो चीन ने चार अंक हासिल किए. शूटऑफ के बाद चौथे स्‍थान पर रहते भारत ने ब्रॉन्‍ज मेडल मैच के लिए क्‍वालीफाई किया. 

 

दूसरे राउंड में बिगड़ी लय

 

क्‍वालीफिकेशन में टॉप पर कुल 149 के स्‍कोर के साथ इटली और 148 के स्‍कोर के साथ अमेरिका की जोड़ी दूसरे नंबर पर रही. दोनों जोड़ी गोल्‍ड मेडल मैच के लिए निशाना लगाएगी. दरअसल क्‍वालीफिकेशन में 15 जोड़ी उतरी थी, जिसमें टॉप दो में रहने वाली जोड़ी ने गोल्‍ड मैच और तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली जोड़ी ने ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए क्‍वालीफाई किया.

अनंतजीत ने तीन राउंड में 25, 23 और 24 का स्‍कोर किया. जबकि माहेश्‍वरी ने 24, 25 और 25 का स्‍कोर किया. अनंतजीत ने दूसरे राउंड में दो शॉट मिस कर दिया, जिससे भारतीय जोड़ी गोल्‍ड मेडल की रेस से बाहर हो गई. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic, Table Tennis : मनिका बत्रा वाली महिला टीम इंडिया ने रचा इतिहास, रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

IND vs SL: टीम इंडिया की श्रीलंका से वनडे में हार के बाद कोच के उड़े होश, बोले- मैं हैरान हूं कि...

100 टेस्ट खेल चुके दिग्गज क्रिकेटर का निधन, सौरव गांगुली और विक्रम राठौड़ के साथ जुड़ा है अटूट कनेक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share