Paris Olympics 2024: भारत गोल से चूका तो कोच ने जमीन पर फेंका अपना नोटपैड, गुस्‍से से लाल हो गए फुल्‍टन, देखें Video

पेरिस ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम के लिए फाइनल में जाने का सपना टूट गया है. सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को जर्मनी के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद क्रेग फुल्टन का रिएक्शन वायरल

Profile

SportsTak

भारतीय हॉकी कोच क्रेग फुल्टन

भारतीय हॉकी कोच क्रेग फुल्टन

Highlights:

Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में जर्मनी से 3-2 से हारा भारत

Paris Olympics 2024: हार के बाद क्रेग फुल्टन का रिएक्शन वायरल

पेरिस ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम के लिए फाइनल में जाने का सपना टूट गया है. सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को जर्मनी के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय हॉकी टीम के लिए 44 साल से चला आ रहा फाइनल का इंतजार अब आगे भी जारी रहेगा. इस नतीजे से फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी और कोच भी निराश नजर आए. अब सोशल मीडिया पर कोच क्रेग फुल्टन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह गोल मिस होने के बाद गुस्से में अपना नोटपैड फेंकते नजर आ रहे हैं.

 

कोच क्रेग फुल्टन का गुस्सा वायरल

 

पेरिस ओलिंपिक 2024 के सेमीफाइनल में एक मोड़ पर शमशेर सिंह के पास गोल करने का मौका था. वह जर्मनी के गोलपोस्ट के सामने थे और उन्होंने अपना शॉट लिया. लेकिन गेंद गोलपोस्ट में नहीं जाकर उसके ऊपर से निकल गई. जिसके बाद कोच क्रेग फुल्टन भी गुस्से से लाल हो गए. वह इतने नाराज थे कि उन्होंने मैदान पर ही अपना नोटपैट तक पटक दिया. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

 


कोच क्रेग फुल्टन की निराशा के साथ-साथ बाकी खिलाड़ियों का भी भावुक रिएक्शन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश और हार्दिक सिंह भी इस हार के बाद टूट गए. एक वायरल फोटो में हरमन भी सिर पर हाथ रखकर घुटनों के बल बैठे नजर आए, वहीं हार्दिक मैदान पर रोते दिखे.

 

 

पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर पाना भारतीय हॉकी टीम के लिए इस सेमीफाइनल में हार की बड़ी वजह बनी.भारत को पूरे मैच के दौरान 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले और लह उनमें से सिर्फ दो को ही गोल में तब्दील कर पाए. इसके जवाब में जर्मनी ने सात में से एक पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और दो फील्ड गोल करके भारत पर दबाव बनाकर रखा. हालांकि सेमीफाइनल की इस हार के बाद अब भारतीय हॉकी टीम का सामना ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन की टीम से होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'गोल्‍ड लाना है', विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचते ही मां से वीडियो कॉल पर की बात, हजारों दर्शकों के सामने किया वादा, भारतीय रेसलर का इमोशनल Video वायरल

Paris Olympic, Hockey : हॉकी में टूटी 44 साल की गोल्डन आस, कांटे की टक्कर में जर्मनी ने 3-2 से हराया, भारत अब स्पेन से खेलेगा ब्रांज की बाजी

Paris Olympics: पीआर श्रीजेश इस देश के गोलकीपर को मानते हैं अपना फरिश्ता, 'हार के बाद मुझे एक कोने में अकेला छोड़ दिया जाता था'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share