पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय दल के लिए 6 अगस्त का दिन मिलाजुला रहा. एक ओर जहां कुश्ती में विनेश फोगाट ने फाइनल में जगह बना कर मेडल को पक्का किया वहीं भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में निराशा हाथ लगी. हालांकि अभी भी ब्रॉन्ज मेडल मैच में हॉकी टीम के पास एक और मौका है. वहीं नीरज चोपड़ा भी अब जैवलिन थ्रो के फाइनल राउंड में पहुंच गए हैं. पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय दल को अबतक तीन मेडल मिले हैं. यह तीनों ही मेडल भारत ने शूटिंग में हासिल किए हैं. भारत को पहला मेडल मनु भाकर ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल में दिलाया था. दूसरा मेडल मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता था. वहीं तीसरा मेडल स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में जीता था.
ADVERTISEMENT
मेडल टैली में टॉप 10 देश
मेडल टैली में कुल मिलाकर 3 मेडल के साथ फिलहाल 63वें स्थान पर है. टोटल 86 मेडल के साथ अमेरिका टॉप पर है. अमेरिका ने अबतक 24 गोल्ड, 31 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज जीते हैं. चीन 22 गोल्ड, 21 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज समेत 59 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 14 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज समेत टोटल 35 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है.
रैंक देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
1 अमेरिका 24 31 31 86
2 चीन 22 21 16 59
3 ऑस्ट्रेलिया 14 12 9 35
4 फ्रांस 13 16 19 48
5 ग्रेट ब्रिटेन 12 15 19 46
6 साउथ कोरिया 11 8 7 26
7 जापान 11 6 12 29
8 इटली 9 10 7 26
9 नेदरलैंड्स 8 5 6 19
10 जर्मनी 8 5 4 17
63 भारत 0 0 3 03
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT