Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु की प्री क्‍वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री, ओलिंपिक मेडल की हैट्रिक‍ की तरफ बढ़ाया कदम

पीवी सिंधु ग्रुप एम में टॉप पर रहते हुए प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची. उन्‍होंनें ग्रुप स्‍टेज में क्रिस्टिन कूबा पर शानदार जीत हासिल की

Profile

किरण सिंह

पीवी सिंधु प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं

पीवी सिंधु प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं

Highlights:

पीवी सिंधु ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है

पीवी सिंधु अपने ग्रुप में टॉप पर रहीं

पीवी सिंधु ने ओलिंपिक मेडल की हैट्रिक की तरफ अपना मजबूत कदम बढ़ा दिया है. स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पेरिस ओलिंपिक के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. पिछले दो ओलिंपिक में सिल्‍वर और ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाली सिंधु की नजर पेरिस ओलिंपिक में मेडल के रंग को बदलने पर है. सिंधु ने अपने ग्रुप एम के आखिरी मैच में इस्‍टोनिया की क्रिस्टिन कूबा को सीधे गेमों में 21-5, 21-10 से हरा दिया. करीब 32 मिनट में मिली इस धमाकेदार जीत के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए उन्‍होंने राउंड 16 में जगह बनाई.

 

पूरे मुकाबले में सिंधु ने कूबा पर दबाव बनाए रखा और उन्‍हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया और अपने इस कमाल के प्रदर्शन के दम पर वो अपने तीसरे ओलिंपिक मेडल के एक कदम और करीब पहुंच गई हैं. प्री क्‍वार्टर फाइनल में अब उनका सामना एक अगस्‍त को चीन की ही बिंग जियाओ से होगा. दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो जियाओ का सिंधु के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 11-9 है.

 

सिंधु ने नहीं दिया वापसी का मौका

 

कूबा ने पहला गेम आसानी से गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की थी और दूसरे गेम में शुरुआती दो पॉइंट हासिल किए, मगर सिंधु ने दबाव बनाने का कोई मौका नहीं दिया और जल्‍द ही स्‍कोर 4-2 कर दिया और फिर मुकाबला भी अपने नाम कर लिया. 

 

 

ग्रुप स्‍टेज में सिंधु का प्रदर्शन

 

इससे पहले सिंधु ने अपना पहला ग्रुप मैच महज 29 मिनट में जीता था. उन्‍होंने अपने पहले ग्रुप मैच में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्‍दुल रज्‍जाक को को 21- 9, 21-6 से हरा दिया था; दोनों मैचों में सिंधु हावी रही और अब नॉकआउट में हर कोई उनसे इसी प्रदर्शन की उम्‍मीद कर रहा है, जहां उनके सामने मुश्किल चुनौती है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 Medal Tally: मनु भाकर के दो ब्रॉन्‍ज के बाद किस पोजीशन पर है टीम इंडिया? यहां देखें टॉप 10 की पूरी लिस्‍ट

IND vs SL:रिंकू सिंह ने मेडन टी20 विकेट लेकर पलटा खेल तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए कोच गौतम गंभीर, देखें मजेदार Video

Paris Olympics 2024: करीबी मुकाबले में प्रीति पवार की हार पर क्‍यों मचा बवाल? भारतीय मुक्‍केबाज का राउंड 16 में खत्‍म हुआ सफर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share