पीवी सिंधु ने ओलिंपिक मेडल की हैट्रिक की तरफ अपना मजबूत कदम बढ़ा दिया है. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पेरिस ओलिंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. पिछले दो ओलिंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिंधु की नजर पेरिस ओलिंपिक में मेडल के रंग को बदलने पर है. सिंधु ने अपने ग्रुप एम के आखिरी मैच में इस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा को सीधे गेमों में 21-5, 21-10 से हरा दिया. करीब 32 मिनट में मिली इस धमाकेदार जीत के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए उन्होंने राउंड 16 में जगह बनाई.
ADVERTISEMENT
पूरे मुकाबले में सिंधु ने कूबा पर दबाव बनाए रखा और उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया और अपने इस कमाल के प्रदर्शन के दम पर वो अपने तीसरे ओलिंपिक मेडल के एक कदम और करीब पहुंच गई हैं. प्री क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना एक अगस्त को चीन की ही बिंग जियाओ से होगा. दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो जियाओ का सिंधु के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 11-9 है.
सिंधु ने नहीं दिया वापसी का मौका
कूबा ने पहला गेम आसानी से गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की थी और दूसरे गेम में शुरुआती दो पॉइंट हासिल किए, मगर सिंधु ने दबाव बनाने का कोई मौका नहीं दिया और जल्द ही स्कोर 4-2 कर दिया और फिर मुकाबला भी अपने नाम कर लिया.
ग्रुप स्टेज में सिंधु का प्रदर्शन
इससे पहले सिंधु ने अपना पहला ग्रुप मैच महज 29 मिनट में जीता था. उन्होंने अपने पहले ग्रुप मैच में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को को 21- 9, 21-6 से हरा दिया था; दोनों मैचों में सिंधु हावी रही और अब नॉकआउट में हर कोई उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है, जहां उनके सामने मुश्किल चुनौती है.
ये भी पढ़ें :-