Paris Olympics: इस देश की महिला एथलीट ने की ऐसी हरकत, कमिटी ने ओलिंपिक विलेज से दिखाया बाहर का रास्ता, जानें पूरा मामला

Paris Olympics: प्राग की स्विमर लुआना अलोंसो को ओलिंपिक विलेज से रात में बाहर घूमने के चलते बाहर कर दिया गया है. लुआना पर प्राग की कमिटी ने एक्शन लिया.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

एफिल टावर के पास लुआना अलोंसो

एफिल टावर के पास लुआना अलोंसो

Highlights:

Paris Olympics: प्राग की एथलीट को ओलिंपिक विलेज से बाहर कर दिया गया हैParis Olympics: लुआना अलोंसो रात में डिज्नी लैंड घूमने गईं थीं

प्राग की स्विमर लुआना अलोंसो को ओलिंपिक विलेज से बाहर कर दिया गया है. पेरिस ओलिंपिक 2024 में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी एथलीट के साथ ऐसा हुआ है. महिला एथलीट पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगा है. प्राग की ओलिंपिक कमिटी ने मंगलवार को इस रिपोर्ट का खुलासा किया. लुआना अलोंसो ने अपनी आखिरी रेस 27 जुलाई को खेली थी जिसमें वो महिला की 100 मीटर बटरफ्लाई रेस के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं थीं. वो सिर्फ 0.24 सेकेंड्स से चूकी थीं.

 

द सन की रिपोर्ट के अनुसार 20 साल की खिलाड़ी को इसलिए ओलिंपिक विलेज से बाहर किया गया क्योंकि वो रात में पेरिस के डिज्नीलैंड घूमने पहुंच गई थीं. लुआना को आदेश दिए गए थे कि उन्हें अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ ही रहना है और उनका समर्थन करना है. लेकिन ऐसा न कर पाने के बाद उन्हें खेल गांव से बाहर कर दिया गया.

 

ओलिंपिक विलेज से निकाली गईं बाहर


प्राग की ओलिंपिक कमिटी की बॉस लारिसा शेरर ने कहा कि उनके खेल गांव में रहने से प्राग की टीम का वातावरण खराब हो रहा था और यही कारण था कि हमने उन्हें बाहर कर दिया. लुआना ने अब तक इस आरोप पर कोई बयान दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.

 

उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि, ये ऑफिशियल हो चुका है. मैं स्विमिंग से रिटायरमेंट ले रही हूं. सपोर्ट के लिए सभी का ढेर सारी शुक्रिया. सॉरी प्राग. मैं सिर्फ आपका शुकिया अदा कर सकती हूं. उन्होंने इस दौरान ओलिंपिक में हिस्सा लेते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, स्विमिंग: थैंक यू मुझे मेरा सपने जीने देने के लिए. आपने मुझे दिखाया कि कैसे लड़ते हैं.

 

उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अपनी जिंदगी का एक हिस्सा इस खेल को दिया है. मैं इसे दुनिया के लिए नहीं बदलने वाली हूं. मुझे इससे काफी ज्यादा खुशियां मिली हैं. मैंने इस खेल से दूसरे देशों से भी दोस्त हासिल किए हैं और मैं इसे दिल में लेकर जाऊंगी. मेरे लिए ये शानदार अनुभव था. ये गुडबॉय नहीं है. जल्द मिलते हैं. बता दें कि प्राग ने ओलिंपिक के लिए कुल 28 एथलीट भेजे हैं. इसमें 22 पुरुष, 6 महिला हैं और अब तक कोई मेडल नहीं जीत पाया है.
 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic: तीरंदाजी में भारत की नाकामी पर सनसनीखेज़ खुलासे, सीनियर खिलाड़ी करते हैं दादागिरी, पानी पिलाने वालों को बना लेते हैं कोच!
Paris Olympics: पीआर श्रीजेश इस देश के गोलकीपर को मानते हैं अपना फरिश्ता, 'हार के बाद मुझे एक कोने में अकेला छोड़ दिया जाता था'
Paris Olympic: नीरज चोपड़ा vs अरशद नदीम का कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, यह आंकड़े देखकर नहीं हो पाएगा यकीन!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share