INDW vs SLW : टीम इंडिया बनी चैंपियन, स्मृति मांधना के शतक से भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज

INDW vs SLW : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में श्रीलंका को 97 रन से हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Smriti Mandhana of India playing a shot

मैच के दौरान शॉट खेलती स्मृति मांधना

Highlights:

महिला टीम इंडिया बनी चैंपियन

फाइनल में श्रीलंका को 97 रन से धोया

INDW vs SLW : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज खेल रही थी. जहां पर भारत, श्रीलंका के साथ तीसरी टीम के रूप में साउथ अफ्रीका भी थी. लेकिन साउथ अफ्रीका फाइनल में जगह नहीं बना सकी और महिला टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को एकतरफा हराकर त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा जमा लिया. कोलंबो में खेले जाने वाले फाइनल में भारत के लिए स्मृति मांधना ने 116 रन की पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने 342 रन का विशाल टोटल बनाया और इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 245 पर ही ढेर हो गई और उसे 97 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

स्मृति मांधना ने ठोका शतक 

कोलंबो में होने वाले मैच में महिला टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारत की सलामी बैटर स्मृति मांधना ने एक छोर संभालते हुए 101 गेंद में 15 चौके और दो छक्के से 116 रन की पारी खेली और वनडे करियर का 11वां शतक ठोका. जबकि उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 41 रन तो 44 रन जेमिमा ने भी बनाए. इन तीनों की पारी से महिला टीम इंडिया ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 342 रन का मजबूत टोटल खड़ा किया. 

245 पर सिमटी श्रीलंका 


अब अपने घरेलू मैदान में 343 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की महिला टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उनकी ओपनर हसिनी परेरा शून्य पर चलती बनी. इसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 66 गेंद में छह चौके और एक चौके से 51 रन बनाए और नीलक्षिका सिल्वा ने भी 48 रन बनाए. लेकिन बाकी बैटर स्नेह राणा और अमनजोत कौर का कहर नहीं झेल सकी. जिससे श्रीलंका की महिला टीम 48.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई और टीम इंडिया ने 97 रन से खिताबी मुकाबला अपने नाम किया. भारत के लिए चार विकेट स्नेह राणा ने तो तीन विकेट अमनजोत कौर ने झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share