करुण नायर इंडिया ए के साथ जाएंगे इंग्लैंड, इस तारीख को हो सकता है ऐलान, अय्यर के साथ इस खिलाड़ी का जाना मुश्किल

इंडिया ए टीम का ऐलान 11 मई को हो सकता है. ये टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस टीम में करुण नायर को मौका मिल सकता है. हालांकि श्रेयस अय्यर और इशान का शामिल होना मुश्किल है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

डोमेस्टिक क्रिकेट में करुण नायर

Highlights:

करुण नायर को इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है

हालांकि अय्यर और इशान को इंडिया ए टीम में शामिल होना मुश्किल

करुण नायर धांसू फॉर्म में हैं और वो खुद को डोमेस्टिक में साबित कर चुके हैं. साल 2024-25 सीजन में 33 साल के इस खिलाड़ी ने 6 टेस्टऔर दो वनडे खेले. वहीं साल 2016-17 सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक के साथ 779 रन ठोके थे. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचों में 863 रन बनाए हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए की टीम में शामिल किया जा सकता है. 

विराट कोहली अपना यह सपना पूरे किए बिना ही छोड़ देंगे टेस्ट क्रिकेट! बची है महज इतनी सी दूरी

11 मई को टीम इंडिया का हो सकता है ऐलान

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 11 मई को करुण इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम के साथ जा सकते हैं. इंडिया ए टीम को तीन मैच खेलने हैं जिमसें 2 इंग्लैंड लायंस और एक सीनियर इंडिया स्क्वॉड के साथ होगा. ये मैच 30 से 2 जून, 6 से 9 जून और 13 से 16 जून तक खेले जाएंगे. 

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सेलेक्टर्स की इसी हफ्ते मुलाकात हुई थी और उन्होंने इंडिया ए टीम फाइनल कर ली है. इसका ऐलान 13 मई को हो सकता है. बंगाल के बैटर अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान. वहीं उनके साथ करुण नायर, तनुष कोटियन, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी और आकाश दीप को खिलाया जा सकता है. जुरेल और रेड्डी को बाद में सीनियर टीम में भी लिया जाएगा. वहीं शार्दुल ठाकुर को भी सीनियर टीम का हिस्सा बनाया जाएगा. 

श्रेयस अय्यर और इशान किशन को मौका मिलना मुश्किल

हालांकि इशान किशन को शामिल किया जाएगा या नहीं ये अब तक सामने नहीं आ पाया है. क्योंकि जुरेल और पंत सीनियर टीम का हिस्सा हैं. वहीं आंध्र के रिकी भुई का चयन होना मुश्किल लग रहा है. श्रेयस अय्यर फिलहाल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को लीड कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद उनका सेलेक्शन होना फाइनल नहीं हो पाया है. क्योंकि सेलेक्टर्स उन्हें स्कीम ऑफ थिंग्स में नहीं रख रहे हैं. हालांकि अगर विराट कोहली टेस्ट से रिटायर होने का फैसला करते हैं तो इस मौके पर अय्यर को टीम में बुलाया जा सकता है. 

वहीं सरफराज खान बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा थे लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. दाहिने हाथ के मिडिल ऑर्डर बैटर ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और दो अर्धशतक ठोके थे. लेकिन इसके बाद उन्हें चोट लग गई. ऐसे में अब तक सरफराज को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं आई है. सरफराज लंबे समय के बाद वापस आएंगे. लेकिन सेलेक्टर्स चाहते हैं कि वो पहले कुछ डोमेस्टिक मुकाबले खेलें. कहा ये भी जा रहा है कि मुकेश कुमार को भी इंग्लैंड दौरे पर लाया जा सकता है. वहीं यश दयाल का भी इसमें नाम है.

IPL 2025 के बाकी सीजन की जल्द होगी शुरुआत, जानिए किन मैदानों पर कब होगी क्वालीफायर और फाइनल की जंग?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share