Sarabjot Singh Interview Exclusive : मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीतकर भी खुश नहीं सरबजोत सिंह, अपनी डायरी में लिखे लक्ष्य को लेकर खोला राज

Sarabjot Singh Interview Exclusive : पेरिस ओलिंपिक 2024 में मनु भाकर के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह ने मेडल जीत के बाद बताया अपना अगला लक्ष्य.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह

ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह

Story Highlights:

Sarabjot Singh Interview Exclusive : सरबजोत सिंह को मेडल जीत के बाद बड़ा मलाल

Sarabjot Singh Interview Exclusive : सरबजोत सिंह ने बताया अपना अगला टारगेट

Sarabjot Singh Interview Exclusive : पेरिस ओलिंपिक 2024 में मनु भाकर के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह कामयाबी से ज्यादा खुश नजर नहीं आए. मनु भाकर के साथ मिलकर मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह ने उस लक्ष्य के बारे में बताया जो वह भारत से अपपनी डायरी में लिखकर ले गए थे. सरबजोत ने पहली बार ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद बताया कि अब वह आगे क्या प्लान कर रहे हैं.  


व्यक्तिगत स्पर्धा में मेडल नहीं जीत सके सरबजोत


सरबजोत सिंह की बात करें तो वह मेंस की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स में क्वालीफाई नहीं सके थे  और मेडल राउंड से पहले ही बाहर हो गए थे. इसके बाद भी सरबजोत ज्यादा खुश नजर नहीं आए थे. लेकिन सरबजोत ने हार नहीं मानी और मनु भाकर के साथ मेडल जीतकर उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया है.


सरबजोत को बड़ा मलाल 


22 साल के सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीतने के बाद अपने मलाल को लेकर कहा,

 

मैं जो अपना लक्ष्य लेकर आया था लेकिन अभी वह हासिल नहीं हुआ है. शायद मैं अगले 2028 लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में उसे हासिल कर सकूं. मैं अपनी डायरी में पसर्नल बेस्ट लिखता था. वह चीज मुझे अभी हासिल नहीं हुआ है.अब गोल्ड मेडल जैसा की सब सोचते हैं, उसके बारे में अभी से सोच रहा हूं.  


 

 

मनु भाकर के साथ जोड़ी को लेकर कहा,

 

साल 2019 में मनु भाकर के साथ मेरी पहली बार मिक्स्ड टीम इवेंट की जोड़ी बनी थी. उसके बाद हमने एक टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था. ओलिंपिक में हम दोनों ने बस यही बात की थी कि हमें अपना बेस्ट देना है. बाकी ज्यादा चीजें हमने डिस्कस नहीं की थी.

 

मनु भाकर ने रचा इतिहास

 

वहीं मनु भाकर की बात करें तो उन्होंने पहले व्यक्तिगत 10 मीटर महलों की एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और अब सरबजोत के साथ मिक्स्ड टीम में अपना दूसरा कांस्य पदक हासिल कर लिया. इसके साथ ही मनु भाकर एक ओलिंपिक में दो मेडल हासिल करने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बन गई हैं.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: 'बीती बात को बीता हुआ ही रहने दो', मनु भाकर ने इतिहास रचने के बाद किस सवाल पर ऐसा कहा? Video

Paris Olympics 2024: ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह का पहला रिएक्‍शन, बोले- गेम मुश्किल था और दर्शक बहुत…

Sarabjot Singh: कौन हैं सरबजोत सिंह जिन्होंने मनु भाकर के साथ मिलकर भारत को पेरिस ओलिंपिक में दिलाया दूसरा मेडल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share