विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 से डिस्क्वालीफाई को गई हैं. 50 किग्रा महिला कुश्ती फ्रीस्टाइल के फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. यही वजह है कि उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. फोगाट को फाइनल में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ना था, लेकिन आईओए के बयान के अनुसार 8 अगस्त की सुबह उनका वजन तय सीमा से अधिक था. अब यह पहली बार नहीं हैं जब विनेश को ओलिंपिक में निराशा हाथ लगी. इससे पहले भी किसी न किसी वजह से स्टार भारतीय पहलवान मेडल से चूकी हैं. रियो में चोट और टोक्यों में हार के कारण वह मेडल हासिल नहीं कर सकी थीं. तो चलिए आपको इन मामलों के बारे में भी बताते हैं.
ADVERTISEMENT
रियो की इंजरी
विनेश फोगाट का ओलंपिक में सफर दर्द के साथ शुरू हुआ था. विनेश को रियो ओलंपिक में पदक जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. रियो में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा, क्योंकि उन्होंने पहले मैच में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 11-0 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी. लेकिन क्वार्टर फाइनल में चीन की सुन यानान के खिलाफ़ मैच में उन्हें चोट लगी. मुकाबले के दौरान क्योंकि उनकी प्रतिद्वंद्वी अनजाने में उनके पैर पर गिर गई जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई. रोती हुई विनेश फोगट को स्ट्रेचर पर मैट से बाहर ले जाया गया.
विनेश को न केवल रियो 2016 से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा, बल्कि उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा क्योंकि उनके दाहिने घुटने में एसीएल फट गया था. इस सर्जरी के बाद विनेश को ट्रेनिंग में वापस आने में पांच महीने लग गए. सर्जरी के बाद विनेश फोगाट ने 2018 में अपनी वापसी की.
टोक्यो की हार
विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में उतरीं. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत राउंड ऑफ 16 में रियो 2016 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट स्वीडन की सोफिया मैटसन के खिलाफ जीत के साथ की. लेकिन क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कलादज़िंस्काया से हारकर वह बाहर हो गईं. हार के बाद, भारतीय कुश्ती महासंघ ने टोक्यो में उनके आचरण के लिए विनेश के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर उन्हें सस्पेंड कर दिया था. हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया.
बता दें कि 2021 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले नेशनल ट्रायल में से विनेश फोगाट ने बीच में ही अपना नाम वापस ले लिया था. इसकी वजह यह थी इसके कुछ दिनों बाद ही उनकी कोहनी की सर्जरी होनी थी. उन्होंने इसके बाद दमदार वापसी करते हुए साल 2022 में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था.
ये भी पढ़ें
विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी पहला रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट में कहा- 'आप चैपिंयन की चैंपियन हो'
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्गज पहलवान
विनेश फोगाट की ओलिंपिक से बाहर होने के बाद बिगड़ी तबीयत, पेरिस के अस्पताल में स्टार पहलवान भर्ती
ADVERTISEMENT