विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने के मामले पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अभी तक फैसला नहीं सुनाया है. इस मामले के फैसले को तीसरी बार टाल दिया गया. दरअसल 50 किग्रा वेट कैटेगरी में भारतीय स्टार पहलवान फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें अमेरिका की सारा से भिड़ना था, मगर गोल्ड मेडल मैच वाले दिन सुबह उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिस वजह से उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया और उनकी जगह फाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन उतरीं, जिन्हें विनेश ने सेमीफाइनल में हराया था.
ADVERTISEMENT
विनेश के हाथों से गोल्ड जीतने का मौका चला गया. यहां तक कि फाइनल में पहुंचकर उन्होंने अपना एक मेडल पक्का किया था, वो भी हाथ से फिसल गया. जबकि सेमीफाइनल तक उनका वजन नियमों के अनुसार ही था. ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश ने जॉइंट सिल्वर की मांग करते हुए सीएएस में अपील की. उनका कहना था कि वो सिल्वर मेडल की हकदार हैं.
विनेश से पूछे गए तीन सवाल
बीते दिनों विनेश के मामले की सुनवाई हुई. CAS में फोगाट के मामले को सीनियर वकील हरीश साल्वे में रिप्रेजेंट किया था. इस दौरान सीएएस ने भारतीय पहलवान से तीन सुलगते सवाल भी पूछे. विनेश से जो पहला सवाल पूछा गया, वो वजन से जुड़े नियम को लेकर था. उनसे पूछा गया-
क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि अगले दिन भी आपका वजन होगा?
विनेश ने जॉइंट सिल्वर की मांग की है. क्यूबा की पहलवान ने सिल्वर मेडल जीता है. विनेश चाहती हैं कि वो शेयर हो. उनसे दूसरा सवाल इसी को लेकर किया गया. उनसे पूछा गया-
क्या क्यूबा की रेसलर आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी?
तीसरे सवाल उनकी अपील के फैसले को लेकर किया गयस. उनसे पूछा गया-
आपको इस अपील का फैसला सार्वजनिक घोषणा से चाहिए या गोपनीय तरीके से निजी तौर पर बता दिया जाए?
विनेश फोगाट के मामले पर फैसले का इंतजार पूरा देश बेसब्री से करा रहा है. पूरा हिन्दुस्तान 16 अगस्त का इंतजार कर रहा है, जब CAS विनेश के मामले पर अपना फैसला सुनाएगा.
ये भी पढ़ें-
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल का फैसला फिर टलने पर अभिनव ब्रिंदा का बड़ा बयान, कहा- जब 16 अगस्त...