IOA चीफ पीटी उषा के साथ विनेश फोगाट की पहली तस्वीर वायरल, अपडेट में दी बड़ी जानकारी, कहा- डिस्क्वालीफाई होने के बाद...

Vinesh Phogat: विनेश की अस्पताल से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ बात करती दिख रही हैं. फोगाट बिना मेडल के भारत लौटेंगी.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

अस्पताल में पीटी उषा संग विनेश फोगाट

अस्पताल में पीटी उषा संग विनेश फोगाट

Story Highlights:

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते वो ओलिंपिक से बाहर हो गईंVinesh Phogat: विनेश की अब एक फोटो वायरल हो रही है

विनेश फोगाट का पेरिस ओलिंपिक्स 2024 में दिल टूट गया है. गोल्ड मेडल मैच खेलने से पहले ही उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. विनेश को फाइनल में अमेरिका की सारा हिल्डेब्रैंड्ट के खिलाफ फाइनल खेलना था. विनेश को इसलिए डिस्क्वालीफाई किया गया क्योंकि उनका वजन 100 किलो ज्यादा था. ऐसे में अब विनेश की एक्सक्लूसिव तस्वीर आ गई है. विनेश को इंडिया ओलिंपिक एसोसिएशन की चीफ पीटी उषा संग देखा गया है. विनेश इस दौरान अस्पताल में भावुक दिख रही हैं. जबकि पीटी उषा उन्हें दिलासा देती हुई नजर आ रही है. 

 

वो बेहतर स्थिति में हैं: उषा 

 

अस्पताल में विनेश से मिलने के बाद पीटी उषा ने कहा कि मैं उनसे ओलिंपिक विलेज के पोलिक्लिनिक में मिली थी और हमने उन्हें साफ कहा कि इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन, भारत सरकार और पूरा देश उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं. हम विनेश को सभी मेडिकल और इमोशल सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने UWW से अपील की है. वहीं आईओए हर अपडेट ले रहा है. पीटी उषा ने कहा कि मैं डॉक्टरों और मेडिकल टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं.  ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत लौटने के बाद हर फैन विनेश का समर्थन करेगा. 

 

पहलवान अक्सर अपने नेचुरल वेट से नीचे वाली कैटेगरी में हिस्सा लेते हैं. इससे उन्हें विरोधी खिलाड़ियों के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करने में मदद मिलती है.  जब भी कोई पहलवान वजन घटाता है तो उसे कम मात्रा में पानी और खाना खाना होता है. इससे वो ज्यादा पसीने नहीं निकाल पाता और कमजोर भी हो जाता है. विनेश का वजन 2.7 किलो ज्यादा था. ऐसे में उन्होंने खूब मेहनत की और अंत में वो इसे 50.1 तक ले आईं. लेकिन आखिरी 100 ग्राम वजन कम करने से वो चूक गईं.
 

बता दें कि विनेश जब भी कुछ खा या पी रहीं थीं उनका वजन बढ़ जा रहा था जो कोच और सपोर्ट स्टाफ को चिंता में डाल रहा था. विनेश का वजन कम काटने के लिए उनके बाल काटने पड़े और खून भी निकाला गया. विनेश जब पानी नहीं पी पा रहीं थीं तब उन्हें फ्लूइड्स दिए जा रहे थे जिससे वो डिहाइड्रेशन से बच जाएं. लेकिन इन सब चीजों के बावजूद वो अपना वजन कम करने से चूक गईं.
 

ये भी पढ़ें:

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी पहला रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट में कहा- 'आप चैपिंयन की चैंपियन हो'
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्‍गज पहलवान
विनेश फोगाट की ओलिंपिक से बाहर होने के बाद बिगड़ी तबीयत, पेरिस के अस्‍पताल में स्‍टार पहलवान भर्ती

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share