Vinesh Phogat क्यों हुई पेरिस ओलिंपिक 2024 से डिस्‍क्‍वा‍लीफाई? वजन को लेकर क्या हैं कुश्ती के नियम, यहां जानें

विनेश फोगाट ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वा‍लीफाई को गई हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा महिला कुश्ती फ्रीस्टाइल के फाइनल मैच से पहले 50 किग्रा वर्ग के लिए विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट

भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट

Story Highlights:

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 से डिस्‍क्‍वा‍लीफाई को गई हैं

विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण हो गईं डिस्‍क्‍वा‍लीफाई

भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 से डिस्‍क्‍वा‍लीफाई को गई हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा महिला कुश्ती फ्रीस्टाइल के फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. यही वजह है कि उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. फोगाट को फाइनल में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ना था, लेकिन आईओए के बयान के अनुसार 8 अगस्त की सुबह उनका वजन तय सीमा से अधिक था. तो चलिए आपको एक बार कुश्ती में वजन से जुड़े नियमों के बारे में बताते हैं.

 

नियमों के अनुसार पहलवानों को पहले दौर की सुबह और फाइनल की सुबह को मिलाकर दो बार वजन दिखाना होता है. विनेश 6 अगस्त को 50 किलोग्राम वजन के अंदर थीं. सेमीफाइनल मुकाबले के बाद उन्हें स्वेट सूट में स्किपिंग करते हुए देखा गया बताया रहा है कि विनेश ने पूरी रात इस पर काम किया.

 

क्या कहते हैं नियम?

 

कुश्ती में वजन नापने की प्रक्रिया किसी भी प्रतियोगिता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के इंटरनेशनल कुश्ती नियमों के तहत हर इवेंट के लिए इसका पालन किया जाता है. कॉम्पटीशन प्रोसीजर के आर्टिकल 11 में वजन मापन के नियमों के बारे में बताया गया है. अगर कोई एथलीट वजन-मापन (पहले या दूसरे वजन-मापन) में शामिल नहीं होता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है और बिना किसी रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाता है.

 

कैसे मापते हैं वजन?

 

हर सुबह संबंधित भार वर्ग के लिए वजन मापा जाता है. वजन और मेडिकल सेशन 30 मिनट तक चलते हैं. दूसरे दिन सुबह केवल रेपेचेज और फाइनल में भाग लेने वाले पहलवानों को ही वजन मापने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. जो 15 मिनट तक चलती है. पहलवानों को प्रतियोगिता की पहली सुबह मेडिकल जांच से गुजरना होगा. इस जांच के बिना पहलवानों को वजन-मापन में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती है.

 

पहलवानों को मेडिकल जांच और वजन के दौरान अपना लाइसेंस और मान्यता भी दिखानी होती है. वजन के लिए खिलाड़ी का सिंगलेट में होना जरुरी है. पहलवानों को पूरी तरह से शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए, जिसमें उनके भी नाखून छोटे कटे हुए होने चाहिए. वजन मापने के दौरान पहलवानों को कई बार मशीन पर चढ़ने की अनुमति होती है. रेफरी यह तय करने के लिए जिम्मेदार होते हैं कि पहलवान अपनी केटेगरी के लिए वजन की आवश्यकताओं को पूरा करें और ड्रेस कोड का पालन करें. सही कपड़ों में नहीं होने पर रेफरी पहलवान का वजन मापने से मना भी कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी पहला रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट में कहा- 'आप चैपिंयन की चैंपियन हो'
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्‍गज पहलवान
विनेश फोगाट की ओलिंपिक से बाहर होने के बाद बिगड़ी तबीयत, पेरिस के अस्‍पताल में स्‍टार पहलवान भर्ती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share