Asian Games: निकहत जरीन उलटफेर की शिकार, सेमीफाइनल में हारी, करीबी मुकाबले में टूटा भारत के गोल्ड का सपना

भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन के एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया. उन्हें सेमीफाइनल में थाईलैंड की बॉक्सर ने 2-3 से मात दी.

Profile

Shakti Shekhawat

निकहत जरीन

निकहत जरीन

Highlights:

भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन के एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया.50 किलो भारवर्ग के मुकाबले में निकहत जरीन को थाईलैंड की बॉक्सर ने 2-3 से मात दी

भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन के एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया. उन्हें सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी. 50 किलो भारवर्ग के मुकाबले में निकहत जरीन को थाईलैंड की बॉक्सर चुथामात रकसात ने 2-3 से मात दी. ऐसे में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निकहत को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. उनका इस कैटेगरी में गोल्ड तय लग रहा था लेकिन सेमीफाइनल में वह उलटफेर की शिकार हो गईं. हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचकर निकहत ने पेरिस ओलिंपिक 2024 का कोटा हासिल कर लिया था. लेकिन एशियन गेम्स गोल्ड नहीं जीत पाने से अब वह अगले साल होने वाले ओलिंपिक्स में रैकिंग हासिल नहीं कर पाएंगी.

 

2022 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद निकहत को पहली बार हार मिली है. उन्होंने पिछले एक साल में कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड के साथ ही दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. उनके पास एशियन गेम्स गोल्ड जीतने का मौका भी था. अब उनकी निगाहें 2024 पेरिस ओलिंपिक में रहेंगी जहां वह मेडल के दावेदारों में होंगी. 

 

 

 

परवीन ने भारत को दिलाया चौथा कोटा

 

इससे पहले परवीन हुड्डा ने 57 किलो भारवर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत को महिला बॉक्सिंग का चौथा कोटा दिलाया. उनसे पहले निकहत, प्रीति पवार (54 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक) ने कोटा हासिल किया. महिला वर्ग में 50 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा और 60 किग्रा में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और 66 किग्रा व 75 किग्रा में फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलिंपिक का कोटा मिलेगा. पुरुष वर्ग में सात वजन वर्गों से स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को ओलिंपिक कोटा मिलेगा.

 

 

विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज परवीन ने उज्बेकिस्तान की सितोरा तर्डिबेकोवा को सर्वसम्मत फैसले से हराया. हालांकि कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की मुक्केबाज वोन उन्गयोंग से दूसरे दौर में आरएससी (रेफरी द्वारा मैच रोकने) से हारने के बाद बाहर हो गईं. जैस्मीन ने पहला दौर 5-0 से अपने नाम किया. उन्होंने इसके बाद अपने ‘हेड गियर’ को सही तरीके से लगाने की मांग की. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद एकाग्रता गंवा दी और वोन ने उन्हें करारे हुक्स व जैब्स जड़ दिए.

 

ये भी पढ़ें

Asian Games: क्‍लास के लड़कों को पीटने के लिए पहने ग्‍लव्‍स, अब पक्‍का किया भारत का मेडल, ओलिंपिक कोटा भी मिला
Asian Games: शूटिंग में भारत का सबसे बेस्‍ट परफॉर्मेंस, 22 मेडल के साथ खत्‍म अभियान
Asian Games: पहले पिता ने गोल्‍ड जीतकर लहराया तिरंगा, अब बेटी राजेश्‍वरी ने बढ़ाई देश की शान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share