एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में भारत हर मेडल के साथ नया इतिहास बना रहा है. अब भारतीय टीम ने एक इवेंट में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है जो शूटिंग है. लेटेस्ट इवेंट यानी की पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P इंडिविजुअल इवेंट में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया है. वहीं स्वप्निल कुसाले चौथे पायदान पर रहे.
ADVERTISEMENT
गोल्ड मेडल चीन के पास गया. चीन के लिंशू डू ने एशियाई खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ 460.6 का स्कोर हासिल किया. जबकि तोमर का स्कोर 459.7 का रहा. बता दें कि, इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल 3P टीम इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसी के साथ टीम ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. भारत की तिकड़ी एश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, और अखिल शोरेन की जोड़ी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था.
कौन हैं ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर?
22 साल के ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रतनपुर गांव के रहने वाले हैं. उनकी शूटिंग यात्रा तब शुरू हुई जब वह अक्सर अपने जमींदार पिता वीर बहादुर के साथ शिकार पर जाते थे और उन्होंने अपने चचेरे भाई नवदीप सिंह राठौड़ से खेल शूटिंग के बारे में सीखा. इसके बाद ऐश्वर्या ने 2015 में भोपाल में मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी में दाखिला लिया. 2019 एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में उन्होंने कांस्य पदक जीता. उसी साल सुहल में 2019 आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में, ऐश्वर्या ने स्वर्ण पदक जीता और 50 मीटर 3पी इवेंट में 459.3 स्कोर करके जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
वहीं ऐश्वर्या भारत के उन युवा निशानेबाजों में से एक थे जिन्होंने 2020 ओलिंपिक में भाग लिया था. वह 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुषों के इवेंट में वर्ल्ड में छठे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें:
बाबर के कहर से कांपे गेंदबाज, सिर्फ 12 गेंदों पर ठोक डाले 40 रन, 5 छक्के जड़ टीम को दिलाई एकतरफा जीत
Asian Games 2023: भारत ने पाकिस्तान को हराया, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक ने जीता गोल्ड तो ईशा को मिला सिल्वर