भारत को मिला Asian Games 2023 का पहला गोल्‍ड, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के साथ शूटर्स ने रचा इतिहास

भारतीय निशानेबाजों ने चीन का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत को एशियन गेम्‍स 2023 का पहला गोल्‍ड मेडल दिला दिया. शूटिंग में भारत ने अभी तक कुल 3 मेडल जीत लिए हैं. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

शूटिंग में भारत को पहला गोल्‍ड

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के साथ भारत का धमाल

एशियन गेम्‍स के 19वें एडिशन में भारत के गोल्‍ड का इंतजार आखिरकार खत्‍म हो गया. सोमवार की सुबह पूरे देश को खुशखबरी मिली. शूटिंग में भारत को इस गेम्‍स का पहला गोल्‍ड मिला.  मैंस 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारतीय निशानेबाजों ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए तिरंगा लहराया. रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्‍वर्य तोमर और दिव्‍यांश पंवार से सजी टीम ने 1893.7 का स्‍कोर करके इतिहास रच दिया. इस इवेंट में ये दुनिया का सबसे बेस्‍ट स्‍कोर रहा. उन्‍होंने चीन के 1893.3 के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उसने इसी साल बाकु में हुए वर्ल्‍ड चैंपियनशिन में बनाया था.  

 

इतना ही नहीं रुद्रांक्ष पाटिल और तोमर ने इंडिविजुअल के फाइनल के लिए भी क्‍वालिफाई कर लिया है. टीम इवेंट में शुरुआत में भारत चौथे स्‍थान पर था, मगर इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की. पाटिल ने इंडिविजुअल में तीसरे स्‍थान पर रहते हुए फाइनल में एंट्री की, जबकि तोमर 5वें स्‍थान पर रहे थे. हालांकि पंवार भी टॉप 8 में पहुंच गए थे, मगर इसके बावजूद वो फाइनल में जगह नहीं बना पाए. दरअसल 8 में से एक देश के सिर्फ 2 निशानेबाज ही फाइनल खेल सकते हैं और इसी वजह से पंवार फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. 

 

 

 

शूटिंग में तीसरा मेडल

 

टीम इवेंट का सिल्‍वर मेडल कोरिया और ब्रॉन्‍ज मेडल इरान ने जीता. शूटिंग में ये भारत का तीसरा मेडल है. इससे पहले बीते दिन भारत ने एक सिल्‍वर और एक ब्रॉन्‍ज समेत 2 मेडल जीते थे. पहले दिन विमंस 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत ने सिल्‍वर और इंडिविजुअल में रमिता जिंदल ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. 

 

ये भी पढ़ें- 

 

Asian Games: क्रिकेट में खुलेगा गोल्‍ड का खाता! जानें भारत का 25 सितंबर का पूरा शेड्यूल

Asian Games: किताबों में घिरी रहने वाली लड़की ने अकाउंट्स की मदद से भारत को कैसे दिलाया मेडल?

Asian Games में इन दो फौजियों ने दिलाया भारत को पहला मेडल, इस वजह से हाथ से फिसला गोल्ड, जानिए कौन हैं ये सूरमा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share