Asian Games: शूटिंग-रोइंग में खुलेगा मेडल्‍स का खाता! जानें 24 सितंबर का भारत का पूरा शेड्यूल

भारत 24 सितंबर को एशियन गेम्‍स में शूटिंग और रोइंग में अपने मेडल का खाता खोल सकता है. इसके अलावा कुछ और खेलों में अपने मेडल पक्‍के कर सकता है

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Highlights:

24 सितंबर को रोइंग और शूटिंग में मेडल की उम्‍मीदस्विमिंग में हो सकता है कमाल

एशियन गेम्‍स के 19वें एडिशन का आगाज हो चुका है. 23 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी हुई. अब 24 सितंबर से एशियाड का असली मजा देखने को मिला. 24 सितंबर यानी रविवार को भारत शूटिंग और रोइंग 2 खेलों में मेडल जीत सकता है. यहां जानें भारत का 24 सितंबर  का पूरा शेड्यूल  
 

समयइवेंटप्‍लेयर्स/टीम
6 AMशूटिंग (10 मी एयर राइफल विमंस क्‍वालिफिकेशन)आशी,मेहुली घोष,रमिता
6.30 AMशूटिंग (मैंस रैंपिड फायर पिस्‍टल क्‍वालिफिकेशन)आर्दश सिंह, अनीष, विजयवीर
6.30 AMक्रिकेट (विमंस सेमीफाइनल)भारत vs बांग्‍लादेश
6:40  AMरोइंग (विमंस लाइटवेट डबल्‍स फाइनल बी)किरण और अंशिका
7.10 AMरोइंग (मेडल इवेंट)अर्जुन लाल और अरविंद सिंह
7:30 AMटेबल टेनिस  (विमंस टीम राउंड 16)भारत vs थाइलैंड
8 AMरोइंग (मेडल इवेंट)सतनाम और परमिंदर सिंह
8 AMई स्‍पोर्ट्स (ऑनलाइन राउंड 32)चरणजोत,करमान सिंह
8:20 AMरोइंग ( विमंस मेडल इवेंट)अवस्‍ती, निलेश, प्रिया और रुकमणी
8:40 AMरोइंग ( मैंस पेयर फाइनल मेडल इवेंट)बाबू यादव और लेखराम
8:45 AMहॉकी (मैंस पूल ए मैच)भारत vs उज्‍बेकिस्‍तान
9 AMरोइंग ( मैंस फाइनल मेडल इवेंट)नीरज, नरेश, नरीश, चरणजीत, जसविंदर, भीम, ,पुनीत, आशीष आशीष और धनंजय
9:15 AMशूटिंग (10 मी एयर राइफल विमंस फाइनल)आशी,मेहुली घोष,रमिता
9:30 AMटेनिस  ( मैंस सिंगल्‍स राउंड 2)सुमित नागल vs मार्को
9:30 AMटेनिस  ( मैंस डबल्‍स राउंड 1)भारत vs नेपाल
9:30 AMटेबल टेनिस ( मैंस टीम राउंड 16)भारत vs कजाखिस्‍तान
10 AMरग्‍बी  (विमंस पूल एफ)भारत vs हॉन्‍ग कॉन्‍ग
12 PMवॉलीबॉल  (मैंस क्‍वार्टरफाइनल)भारत vs जापान
1.30 PMफुटबॉल (विमंस फर्स्‍ट राउंड)भारत vs थाइलैंड
3.35 PMरग्‍बी  (विमंस पूल एफ)भारत vs जापान
5 PMफुटबॉल (मैंस फर्स्‍ट राउंड )भारत vs म्‍यांमार
5 PMवुशुअंजुल और सूरज सिंह

 

 

  • बॉक्सिंग के मुकाबले सुबह 11. 30  से शुरू होंगे. विमंस 50 किग्रा वेट कैटेगरी में निकहत और थाम के बीच, 54 किग्रा में  प्रीति और सिलिना, 57 किग्रा में परवीन और जिजुन की टक्‍कर होगी. मैंस 92 किग्रा में संजीत के सामने  मुलोजोवोन की चुनौती होगी.
  •  
  • दोहपर 12.30 बजे से चेस के मुकाबले शुरू होंगे. अर्जुन और विदित मैंस इंडिविजुअल राउंड एक में उतरेंगे. विमंस इंडिविजुअल में हंपी और हरिका उतरेंगी.
  •  
  • स्विमिंग के मुकाबले सुबह 7.30 बजे से शुरू होंगे.  मैंस 100 मीटर फ्री स्‍टाइल हीट, मैंस 100 मीटर बैकस्‍ट्रोक हीट, विमंस 4x100 फ्री स्‍टाइल रिले हीट होगी.  शाम 6.05 बजे मैंस 100 मी फ्री स्‍टाइल फाइनल, 6 बजकर 17 मिनट पर बैकस्‍ट्रोक फाइनल्‍स और शाम 6.47 पर  विमंस रिले का फाइनल होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

Asian Games में खेले जाने वाले वो स्‍पोर्ट्स, जिनका कभी नहीं सुना होगा नाम!

Asian Games Opening Ceremony: चीन में लवलीना-हरमनप्रीत ने थामा तिरंगा, ट्रेडिशनल अंदाज में उतरे भारतीय खिलाड़ी, देखने को ठहर गया हिन्‍दुस्‍तान

एक देश, 2 टीम...तालिबान की आंखों में आंखें डाल Asian Games में टकराएगी 17 अफगान महिला प्‍लेयर्स

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share