Javelin: नीरज चोपड़ा को टक्कर देने आ गया मैक्स डेनिंग, मात्र 19 साल की उम्र में 90 मीटर का थ्रो फेंकने वाला बना सबसे युवा थ्रोअर

Max Dehning: जर्मनी के मैक्स डेनिंग जैवलीन थ्रो इतिहास में 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो फेंकने वाले सबसे युवा थ्रोअर बन गए हैं. इस खिलाड़ी ने अब पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Profile

Neeraj Singh

मैक्स डेनिंग और नीरज चोपड़ा

मैक्स डेनिंग और नीरज चोपड़ा

Highlights:

Max Dehning: मैक्स डेनिंग ने 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो फेंक दिया है

Max Dehning: मैक्स डेनिंग जर्मनी के हैं और उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है

नीरज चोपड़ा के लिए टेंशन बढ़ गई है क्योंकि उन्हें टक्कर देने के लिए अब 19 साल का युवा खिलाड़ी आ चुका है. पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का खेल खराब करने के लिए जर्मनी के मैक्स डेनिंग ने जैवलीन में एंट्री ले ली है. 19 साल के मैक्स ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. वो सबसे कम उम्र में 90.20 मीटर का थ्रो फेंकने वाले दुनिया के पहले थ्रोअर बन गए हैं. जर्मनी विंटर थ्रोइंग चैंपियशिप्स में उन्होंने ये कमाल किया. पुरुष जैवलीन इतिहास में अब तक इतनी कम उम्र में किसी भी व्यक्ति ने 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो नहीं फेंका है.

 

ओलिंपिक के लिए कर लिया क्वालीफाई


मैक्स डेनिंग ने इस थ्रो के साथ अपना पर्सनल बेस्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले उनका बेस्ट 78.07 मीटर का थ्रो था. ऐसे में ट्रैक एंड फील्ड कम्युनिटी में हलचल मच गई है. डेनिंग दो बार का अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट रह चुके हैं. उन्होंने पहले थ्रो में ही ये कमाल कर दिया और पिछले थ्रो से 12 मीटर का अंतर हासिल किया.

 

 

 

ट्रैक एंड फील्ड में हलचल


मेंस जैवलीन इतिहास के सबसे बेस्ट थ्रो में अब मैक्स डेनिंग का 90.20 मीटर का थ्रो 22वें नंबर पर आ चुका है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर लेजेंड्री जैन जेलेंजनी हैं जिन्होंने 98.48 मीटर का थ्रो फेंका था. मैक्स डेनिंग के कोच को पता था कि उनके चेले ने स्पेशल थ्रो फेंका है. हालांकि मैक्स डेनिंग का दूसरा थ्रो 85.45 मीटर का था. इस टक्कर में दूसरे नंबर पर निको साइक्लिस्ट रहे जिन्होंने 76.56 मीटर का थ्रो फेंका.

 

बता दें कि इस थ्रो के साथ मैक्स डेनिंग ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है क्योंकि क्वालीफिकेशन के लिए 85.50 मीटर का थ्रो फेंकना था. बता दें कि जैवलीन के बड़े खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, याकूब वादलेच और एंडरसन पीटर्स ने अब तक ओलिंपिक साल के सीजन की शुरुआत नहीं की है. बता दें कि जर्मनी से कई बड़े जैवलीन थ्रोअर्स अब तक आ चुके हैं.

 

चेक रिपब्लिक के जैन जेलेजनी के पास पुरुषों की भाला फेंक में 98.48 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है, 30 वर्षीय जर्मन, जोहान्स वेटर के पास दुनिया में दूसरा सर्वश्रेष्ठ 97.76 मीटर है. वहीं ऑल टाइम 10 दूरी वाले भाला सितारों की सूची में वेटर, थॉमस रोहलर (93.90 मीटर), रेमंड हेचट (92.60 मीटर) और एंड्रियास हॉफमैन (92.0 मीटर) सहित कम से कम चार जर्मन हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Ashwin : 'आर. अश्विन अगले टेस्ट में संभाले टीम इंडिया की कमान', सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा ?

Ranji Trophy Quarter Final : चेतेश्वर पुजारा की डिफेंडिंग चैंपियन टीम को पारी और 33 रन से रौंदकर तमिलनाडु ने 7 साल बाद सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs ENG, Ashwin : 'मैंने कुलदीप से पांच विकेट हॉल छीन लिया', इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share