एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय टीम में चयन न होने पर राष्ट्रीय महासंघ को अदालत में घसीटने वाले विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय शिविर में रहने के दौरान उन्हें ‘हतोत्साहित’ और ‘अयोग्य’ महसूस कराया गया. पुरुष विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए रजत पदक जीतने वाले इकलौते मुक्केबाज पंघाल ने चीन में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाली महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद दो अन्य मुक्केबाजों सागर अहलावत और रोहित मोर के साथ भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है.
ADVERTISEMENT
एशियाई खेलों के मौजूदा लाइट फ्लाईवेट चैंपियन पंघाल ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मैंने ट्रायल की मांग की थी. मैं इस नई अंक प्रणाली को नहीं समझता. विश्व चैंपियनशिप के दौरान भी इस प्रणाली के आधार पर मेरे वजन वर्ग (दीपक) में चुना गया. मैंने उसे 5-0 से हराया था, फिर भी उसका चयन हुआ.’ विश्व रैंकिंग के पूर्व नंबर एक पहलवान पंघाल ने ओलिंपिक को छोड़ कर कई बड़े आयोजनों में पदक जीता है. उन्होंने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया को हराया था, जिन्हें एशियाई खेलों के लिए 51 किलोग्राम भार वर्ग में चुना गया है.
पंघाल ने क्या कहा
पंघाल ने कहा, ‘मैंने उसे पहले भी ट्रायल्स में हराया है. अंक प्रणाली में भी मैं उससे आगे हूं लेकिन फिर मैं रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हूं. मुझे शिविर में हतोत्साहित किया गया है, क्योंकि वे अपने लोगों को भेजना चाहते हैं. अगर आपके आस-पास के लोग बार बार यह कहते है कि आप अच्छा नहीं कर रहे है तो आप ऐसा ही महसूस करने लगते है. सागर (92 किग्रा से अधिक) और रोहित (57 किग्रा) भी बीएफआई की चयन नीति के तहत अपने-अपने भार वर्ग में क्रमशः सचिन सिवाच और नरेंद्र बेरवाल के बाद दूसरे स्थान पर रहे. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने इस मामले में बीएफआई के साथ-साथ खेल मंत्रालय से भी जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई सोमवार को होनी है और पंघाल को अनुकूल फैसले की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, ‘सुनवाई सोमवार को है. मुझे लगता है कि यह मेरे पक्ष में होगा क्योंकि मैं सभी परीक्षणों में उससे आगे हूं. मैंने उसे पहले भी ट्रायल में हराया है.’ राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सागर ने यह भी दावा किया कि चयन की नई प्रणाली पक्षपातपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘पिछली बार ट्रायल्स (राष्ट्रमंडल खेलों) हुए थे. जिस मुक्केबाज को चुना गया है मैंने उसे 5-0 से हराया था. अब वे मूल्यांकन की बात कर रहे हैं कि वे जिसे चाहें उसे चुन सकते हैं. उनके पास कोई प्रक्रिया नहीं है.’
बीएफआई ने कहा कि नयी चयन प्रक्रिया शिविर में सभी मुक्केबाजों को स्पष्ट कर दी गई है और इसका पालन किया जाएगा. इस साल से लागू चयन नीति के अनुसार मुक्केबाजों को तीन सप्ताह तक मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जहां उन्हें विभिन्न मापदंडों पर परखा जाता है.
ये भी पढ़ें
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जीता कोरिया ओपन 2023, वर्ल्ड नंबर 1 जोड़ी को धूल चटाई
'ट्रायल्स में मुझे जीत मिली तो क्यों स्टैंडबाय, मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी', बजरंग- विनेश को मिली कोर्ट से राहत तो अंतिम पंघाल ने खोला मोर्चा
ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया एशियन गेम्स 2023 की रेस से बाहर, ट्रायल्स में मिली सनसनीखेज़ हार ने तोड़ा सपना
ADVERTISEMENT