Asian Indoor Athletics Championships 2024: एशियन गेम्स की डबल सिल्वर मेडलिस्ट हरमिलन बैंस ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ओपनिंग दिन कमाल कर दिया है. उन्होंने शनिवार को भारत को इस चैंपियनशिप का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. बैंस के अलावा ज्योति याराजी ने भी खिताब अपने नाम किया. तेहरान में शनिवार से शुरू हुई इस चैंपियनशिप में भारत का आगाज गोल्ड के साथ हुआ. इस चैंपियनशिप में भारत की तरफ से 8 महिला और सात पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
ADVERTISEMENT
बैंस ने भारत की झोली में चैंपियनशिप का सबसे पहला गोल्ड डाला. पिछले साल एशियन गेम्स में 1500 मीटर और 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीतने वाली बैंस ने विमंस 1500 मीटर की रेस में गोल्ड जीता. 4 मिनट 29.55 सेकंड के समय के साथ बैंस चैंपियन बनीं. चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत गोल्ड बैंस के गोल्ड से हुई.
याराजी ने रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड
बैंस के बाद ज्योति याराजी ने 60 मीटर हर्डल में नेशनल रिकॉर्ड के साथ भारत को इस चैंपियनशिप का दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. वो इस बार अपने मेडल का रंग भी बदलने में कामयाब रही. पिछले साल उन्होंने इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. याराजी ने 8.12 सेकंड के साथ गोल्ड जीता. उन्होंने इसी के साथ 8.13 सेकंड का अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड बना दिया. याराजी की बात करें तो वो हीट में 8.22 सेकंड के टॉप पर रही थी, जिसके बाद फाइनल में उन्होंने अपनी टाइमिंग में और सुधार करते हुए खिताब जीत लिया. इनके अलावा विमंस लॉन्ग जंप में भारत को निराशा हाथ लगी. शैली सिंह पांचवें और नयना जेम्स छठे स्थान पर रहीं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT