बड़ी खबर: नीरज चोपड़ा और श्रीजेश समेत 11 को मिलेगा खेल रत्‍न! अर्जुन अवॉर्ड के 35 नामितों में शिखर धवन

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक और टोक्यो पैरालंपिक खेलों के सफल समापन के बाद खेल मंत्रालय ने पुरस्कारों की सूची तैयार कर ली है. जिसमें 11 खिलाड़ियों को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड से जबकि 35 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से नवाजा जाएगा. टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत को एक मात्र स्वर्ण पदक एथलेटिक्स में जिताने वाले नीरज चोपड़ा का नाम खेल रत्न के लिए जबकि उनके साथ पहलवानी में टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले रवि दहिया को भी खेल रत्न की सूची में शामिल किया गया है जबकि खेल रत्न में पांच पैरा एथलीट भी शामिल हैं. इस तरह ऐसा पहली बार होगा जब खेल रत्न के लिए 11 खिलाड़ियों को नामित किया गया है.

 

खेल रत्न के लिए नामित 11 खिलाड़ी इस प्रकार हैं :- नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि दहिया (कुश्ती), पीआर श्रीजेश (हॉकी), लवलीना बोर्गोहेन (मुक्केबाजी) , सुनील छेत्री (फुटबॉल), मिताली राज (क्रिकेट), प्रमोद भगत (पैरा एथलीट,, बैडमिंटन), सुमित अंतिल (पैरा एथलीट, एथलेटिक्स), अवनि लेखारा (पैरा एथलीट, शूटिंग), कृष्णा नागर (पैरा एथलीट, बैडमिंटन) और मनीष नरवाल (शूटिंग).

 

35 अर्जुन अवार्डी में 8 पैरा एथलीटों को मिलेगा अर्जुन अवार्ड 

अर्जुन अवार्ड की बात करें तो 41 साल बाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पुरुष हाकी टीम के सभी खिलाड़ियों को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा. इसके अलावा क्रिकेटर शिखर धवन, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल भी प्रमुख तौर पर शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवार्ड :-  योगेश कथुनिया (पैरा एथलीट, चक्का फेंक), निषाद कुमार (पैरा एथलीट, ऊंची कूद), प्रवीण कुमार (पैरा एथलीट, ऊंची कूद), शरद कुमार (पैरा एथलीट, ऊंची कूद), सुहास एलवाई (पैरा एथलीट, बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (पैरा एथलीट, शूटिंग), भाविना पटेल (पैरा एथलीट, टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (पैरा एथलीट, तीरंदाजी), शिखर धवन (क्रिकेटर) और सभी पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी.

 

बता दें कि हर साल 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन के अवसर पर इन पुरस्कारों का वितरण किया जाता रहा है. मगर इस बार 23 जुलाई से आठ अगस्त तक टोक्यो ओलंपिक और उसके बाद 24 अगस्त से 5 सितंबर तक खेले जाने वाले टोक्यो पैरालंपिक खेलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को वरीयता देने के लिए इन अवार्ड को देर से आयोजित करने का फैसला पहले ही कर लिया गया था. अब खेल मंत्रालय जल्द ही इन खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजेगा.  

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share