WFI Controversy: ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस FIR दर्ज करने को तैयार, पहलवानों के धरने के छठे दिन सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की ओर से कुश्ती महासंघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन शोषण के खिलाफ दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने पर सहमति दी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पहलवानों की ओर से कुश्ती महासंघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन शोषण के मामले में दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने को तैयार हो गई. पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि आज (28 अप्रैल) रात तक एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली पुलिस की ओर से पेश होते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच को यह जानकारी दी. कोर्ट ने इसके बाद मामले की सुनवाई अगले सप्ताह भी जारी रखने का फैसला किया. उसने मामले को खत्म नहीं किया है. वह मामले की जांच पर नज़र रखेगा. अगली सुनवाई 4 मई को होगी.

 

पहलवानों के वकील नरेंद्र हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अगले एक सप्ताह में देखेगा कि जांच में क्या हुआ है, यह किस दिशा में जा रही है और इस दौरान क्या-क्या हुआ. कोर्ट ने मामले को निपटाया नहीं है. उन्होंने सुनवाई की अगली तारीख दी है.

 

21 अप्रैल को पुलिस में दी गई थी शिकायत

 

कोर्ट ने पिछले दिनों महिला पहलवानों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. इसमें चीफ जस्टिस ने महिला पहलवानों की ओर से लगाए आरोपों को गंभीर माना था. सात महिला पहलवानों ने ब्रज भूषण के खिलाफ 21 अप्रैल को पुलिस में अलग-अलग शिकायतें दी थीं. इसमें आरोप लगाए गए थे ब्रज भूषण ने 2012 से 2022 के बीच 10 साल की अवधि में उनके साथ यौन शोषण किया. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई पहलवान एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. वे ब्रजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

 

पहलवानों ने क्या कहा

 

वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज करने की हामी भरने के बाद पहलवानों की प्रतिक्रिया सामने आई है. पहलवानों ने कहा कि ब्रज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना जीत की तरफ पहला कदम है मगर धरना आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं करते. वह ढीला केस दर्ज कर सकती है.

 

ये भी पढ़ें

WFI vs Wrestler मामले में फिजियोथेरेपिस्ट का सनसनीखेज खुलासा, कहा- महिला पहलवानों को रात में मिलने के लिए बुलाया जाता था
 WFI विवाद: बजरंग पूनिया का आरोप- शिकायत करने वाली महिला पहलवानों को तोड़ने की कोशिश, उनकी जान को खतरा, दिया जा रहा पैसों का लालच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share