India Open Badminton : भारत में जारी बैडमिंटन टूर्नामेंट इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाने वाले एचएस प्रणय (HS Prannoy) को हार का सामना करना पड़ा. इंडियन ओपन के दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 चीन के शी युकी ने प्रणय को 21-15, 21-5 से बुरी तरह हराया. इस हार के साथ ही प्रणय का खिताब जीतने का सपना धरा रह गया. वहीं मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक को सीधे सेटों में 21-18 और 21-14 से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बना डाली.
ADVERTISEMENT
एचएस प्रणय को मिली हार
वर्ल्ड नंबर-8 एचएस प्रणय सेमीफाइनल मैच में चीन के शी युकी को पहले गेम में तो टक्कर दे सके. लेकिन दूसरे मैच में वह भारी अंतर से पिछड़ गए. इसका नतीजा ये रहा कि दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रणय को पहले गेम में 15-21 से जबकि दूसरे सेट में 5-21 से शी युकी के सामने बुरी तरह हार का समाना करना पड़ा. अब मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 चीन के शी युकी का सामना वर्ल्ड नंबर-18 हांगकांग के ली चेक यिउ से होगा. मालूम हो कि पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वालिफिकेशन के लिए इंडिया ओपन टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है. जिसमें सेमीफाइनल तक का सफर करने वाले प्रणय को भी अंक मिलेंगे और उन्हें रैंकिंग में भी फायदा होगा.
रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में बनाई जगह
वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी ने जीत का क्रम जारी रखा और सेमीफाइनल मैच में मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक को 21-18 और 21-14 से सीधे सेटों में हराकर दूसरी बार इंडिया ओपन के फाइनल में जगह बना डाली. अब दो साल पहले इंडिया ओपन का खिताब जीतने वाली रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी का सामना फाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर-3 दक्षिण कोरियाई जोड़ी कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे से होगा. जिसमें जीत दर्ज करके रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी दूसरी बार इंडिया ओपन का खिताब जीतना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
U-19 World Cup में शाहजेब खान के शतक से जीता पाकिस्तान, 181 रनों से बुरी तरह हारा अफगानिस्तान
ADVERTISEMENT