भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का पिछले दो साल से चला आ रहा खिताब का इंतजार और लंबा हो गया. उन्हें मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में रविवार को विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज चीन की वांग झी यी से हार का सामना करना पड़ा. दोनों के बीच 79 मिनट मुकाबला चला, जिसे भारतीय स्टार ने 21-16, 5-21, 16-21 गंवा दिया.
ADVERTISEMENT
पहला गेम सिंधु ने कड़ी टक्कर ने अपना नाम किया, मगर दूसरा गेम आसानी से गंवा दिया. फाइनल गेम में एक समय सिंधु ने 11-3 की बड़ी बढ़त बना ली थी, मगर वांग ने शानदार वापसी करते हुए गेम के साथ मुकाबला भी अपने नाम कर लिया. विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधु इससे पहले 2022 में सिंगापुर ओपन खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी और पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थीं.
ब्रेक के बाद सिंधु ने गंवाई लय
हालांकि इस प्रदर्शन से पेरिस ओलिंपिक से पहले सिंधु का आत्मविश्वास बढ़ेगा. ये एक साल अधिक समय में किसी बीडब्ल्यूएफ टूर पर उनका पहला फाइनल था. सिंधु मैच में ज्यादातर दबदबा बनाने में सफल रही, लेकिन निर्णायक गेम में ब्रेक के बाद उन्होंने लय गंवा दी और वांग ने शानदार वापसी कर जीत दर्ज की. दिलचस्प बात ये है कि सिंधु ने अपना पिछला फाइनल सिंगापुर ओपन में वांग के खिलाफ ही जीता था. वो हालांकि पिछले साल आर्कटिक ओपन में वांग से हार गई थीं, लेकिन उन्होंने इससे पहले तीन मुकाबलों में चीन की खिलाड़ी को दो बार हराया था.
सिंधु पिछले काफी समय से कैरोलिना मारिन, ताई जु यिंग, चेन यू फेई और अकाने यामागुची जैसी बड़ी खिलाड़ियों को हराने में विफल रही है और पेरिस ओलिंपिक में उन्हें इन खिलाड़ियों के कड़ी चुनौती मिल सकती है. सिंधु अब मंगलवार से शुरू होने वाले सिंगापुर ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलिंपिक से पहले चोटिल होने का डर, भारतीय स्टार ने बड़े टूर्नामेंट से वापस लिया नाम
IPL 2024 पर कमेंट कर दिग्गज ने उड़ाया बाबर आजम की सेना का मजाक, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से अच्छा तो इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल खेलते
ADVERTISEMENT