मनु भाकर और दुती समेत कई ओलिंपियन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में लेंगे भाग

स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) पर्यावरण को बढावा देने की थीम पर ‘हरित खेलों’ के रूप में खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स (KIUG Games) में दो देशी खेलों योगासन और मलखम्ब डेब्यू करेंगे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) पर्यावरण को बढावा देने की थीम पर ‘हरित खेलों’ के रूप में खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स (KIUG Games) में दो देशी खेलों योगासन और मलखम्ब डेब्यू करेंगे. इनमें 189 विश्वविद्यालयों के 3878 खिलाड़ी 20 स्पर्धाओं में भाग लेंगे और 275 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे. सहयोगी स्टाफ और तकनीकी अधिकारियों को मिलाकर कुल भागीदारी 7500 होगी. करीब 35 करोड़ रूपये के बजट से हो रहे इन खेलों का उद्घाटन समारोह कर्नाटक के कांतिवीरा स्टेडियम पर होगा जिसमें उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल होंगे जबकि तीन मई को समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे.


खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘इतनी संख्या में प्रतियोगी और अत्याधुनिक स्टेडियमों पर तकनीकी दक्षता के साथ आयोजन से यह देश के सबसे भव्य यूनिवर्सिटी खेल होंगे. नाडा सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) के मामले में डिजिटल होने जा रहा है. इसके साथ ही खिलाड़ियों में डोपिंग को लेकर जागरूकता लाने के लिये पूरे उपाय किए जाएंगे।’’


कर्नाटक राज्य ने इन खेलों को ‘हरित खेल’ बनाने के लिए पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की है जिसके तहत ‘जीरो वेस्ट’ और ‘जीरो प्लास्टिक’ खेल होंगे. इन खेलों का पहला सीजन भुवनेश्वर में फरवरी 2020 में आयोजित हुआ था जिसमें 3182 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जो 158 यूनिवर्सिटी और कॉलेज से थे. पंजाब 46 पदक जीतकर चैंपियन रहा था जिसमें 17 स्वर्ण पदक थे. इस बार इन खेलों में मनु भाकर के साथ दुती चंद (एथलीट) और ओलिंपियन तैराक श्रीहरी नटराज भी भाग लेंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share