बड़ी खबर: नीरज चोपड़ा के नाम पर टूर्नामेंट, घर में पहली बार दुनिया के धुरंधर जैवलिन थ्रोअर से टकराएगा भारत का 'गोल्‍डन बॉय'

भारत के गोल्‍डन बॉय नीरज चोपड़ा पहली बार अपने घरेलू मैदान पर दुनिया के टॉप जैवलिन थ्रोअर से मुकाबला कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नीरज चोपड़ा

Highlights:

पंचकूल में खेली जाएगी वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स ए कैटेगरी की प्रतियोगिता.

एक दिन के इस टूर्नामेंट का नाम नीरज चोपड़ा क्‍लासिक रखा गया है.

भारत के गोल्‍डन बॉय नीरज चोपड़ा पहली बार अपने घरेलू मैदान पर दुनिया के टॉप जैवलिन थ्रोअर से मुकाबला कर सकते हैं. पंचकूला का ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 24 मई को वर्ल्‍ड एथलेटिक्स (WA) कैटेगरी ए इवेंट के लिए वर्ल्‍ड बेस्‍ट जैवलिन थ्रोअर की मेजबानी करेगा. एक दिन के इस टूर्नामेंट का नाम 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' रखा गया है और इसे WA और भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन (एएफआई) के बीच महीनों की चर्चा के बाद फाइनल किया गया है.  यह रैंकिंग प्वाइंट के मामले में कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड-लेवल प्रतियोगिता के बराबर है. 

ये भी पढ़ें : रहाणे से पंगा, फॉर्म पर सवाल उठाने पर कप्‍तान के किटबैग को मारी लात, यशस्‍वी जायसवाल के मुंबई छोड़ने की चौंकाने वाली वजह आई सामने

टोक्‍यो ओलिंपिक के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नीरज 374 दिनों के बाद भारत में खेलेंगे और घरेलू मैदान पर उनका पिछला टूर्नामेंट मई 2024 में भुवनेश्वर में फेडरेशन कप था. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एएफआई के अध्यक्ष बहादुर सिंह सागू ने कहा- 

मैं कंफर्म कर सकता हूं कि कैटेगरी ए वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स इवेंट नीरज चोपड़ा क्लासिक 24 मई को पंचकूला में होग, जिसमें नीरज चोपड़ा और दुनिया के अन्य टॉप भाला फेंक खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे.

पेरिस ओलंपिक में अपना दूसरा ओलिंपिक मेडल सिल्‍वर जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने पिछली बार सितंबर में ब्रुसेल्स में डायमंड लीग में हिस्‍सा लिया था, जहां उन्होंने 87.86 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्‍थान पर रहे थे. 

पंचकूला आने से पहले दोहा डायमंड लीग खेल सकते हैं नीरज

डबल ओलिंपिक मेडललिस्‍ट नीरज पिछले एक साल से चोट से जूझ रहे थे.  वह पिछले कुछ सप्‍ताह से तीन बार के ओलिंपिक, वर्ल्‍ड चैंपियन और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड होल्‍डर जान जेलेजनी की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं. नीरज चोपड़ा के पंचकूला इवेंट में आने से पहले 16 मई को दोहा डायमंड लीग में हिस्‍सा लेने की उम्मीद है. 

सागू ने कहा- 

 नीरज ने अपने जूनियर करियर में ज्‍यादा समय पंचकूला में ट्रेनिंग की और हमेशा अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्‍ड एथलेटिक्स इवेंट में हिस्‍सा लेना चाहते थे.पंचकूला में दुनिया के बेस्‍ट जैवलिन थ्रोअर के खिलाफ मुकाबला करना भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक बड़ा मौका होगा और ओलिंपिक चैंपियन के नाम पर एक WA इवेंट का नाम रखना उभरते हुए युवा प्‍लेयर्स को मोटिवेट करेगा.


ये भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के क्विंटन डि कॉक को MI ने खरीदा, चार साल बाद मुंबई इंडियंस फैमिली में हुई वापसी, सीजन के बीच आई बड़ी खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share