पाकिस्‍तान टीम ने शान से थामा तिरंगा, भारत के झंडे को देख खुशी से झूमे सरहद पार के खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

Chess Olympiad 2024: चेस ओलिंपियाड में पाकिस्‍तान टीम तिरंगे के साथ नजर आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Profile

किरण सिंह

तिरंगे के साथ पाकिस्‍तानी टीम

तिरंगे के साथ पाकिस्‍तानी टीम

Highlights:

चेस ओलिंपियाड में भारत ने दो गोल्‍ड मेडल जीते

तिरंगे के साथ नजर आई पाकिस्‍तान टीम

भारतीय टीम ने हाल में चेस ओलिंपियाड में डबल गोल्‍ड जीतकर इतिहास रचा. मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में भारत ने गोल्‍ड जीता. चेस ओलिंपियाड के इतिहास में भारत ने पहली बार गोल्‍ड पर कब्‍जा किया. भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक जीत का जमकर जश्‍न मनाया. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इस दौरान भारतीय टीम के साथ पाकिस्‍तान टीम का भी दिल छूने वाला एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्‍तानी टीम हाथ में तिरंगे को थामे हुए दिखाई दी.  

 

ये नजारा टूर्नामेंट खत्‍म होने के बाद नियमित फोटो सेशन के दौरान देखने को मिला. वायरल वीडियो में पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स फोटो के लिए पोज देती हुई नजर आ रही है, जिसमें वो तिरंगा थामे हुए नजर आए. ये गलती से हुआ या फिर जानबूझकर, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, मगर इस वीडियो में तिरंगा थामकर पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 


चेस ओलिंपियाड में पाकिस्तान का प्रदर्शन
 

बुडापेस्‍ट में हुए चेस ओलिंपियाड के दौरान दो पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने इंटरनेशनल टाइटल हासिल किया. मोमिन फयाजन ने ओपन सेक्‍शन में कैंडिटेड मास्‍टर्स टाइटल जीता. उन्होंने 11 पॉइंट्स में 6.5 का स्‍कोर हासिल किया था. वहीं 11 साल की आयत असमी वुमेंस कैंडिटेड मास्‍टर्स टाइटल के लिए योग्‍यता हासिल की.

 

चेस ओलिंपियाड में भारत का प्रदर्शन

 

चेस ओलिंपियाड में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय मेंस टीम ने फाइनल राउंड में स्लोवेनिया को हराया. भारतीय टीम ने 11 में से 10 राउंड जीते, जिसके दम पर भारतीय टीम टॉप पर रही. वहीं वुमेंस टीम ने फाइनल में अजरबैंजान को हराकर गोल्‍ड जीता. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share