Paris Olympics 2024: चूहों का बाहर निकलना अधिकारियों के लिए बना सिरदर्द, 7500 लोगों के जिम्मे शहर की सफाई, वेतन के रूप में मिलेंगे 1.7 लाख रुपए

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक्स 2024 में पेरिस शहर की सबसे बड़ी दिक्कत चूहे हैं. ऐसे में इनसे निबटने के लिए अलग अलग उपाय किए जा रहे हैं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

एफिल टावर पर लटके ओलिंपिक्स रिंग्स

एफिल टावर पर लटके ओलिंपिक्स रिंग्स

Story Highlights:

Paris Olympics 2024: पेरिस शहर चूहों की दिक्कत से परेशान हैParis Olympics 2024: ओलिंपिक गेम्स से पहले चूहों पर कंट्रोल किया जा रहा है

रैटाटुई एक एनिमिटेड मूवी है जो पेरिस शहर में चूहों कि दिक्कतों पर आधारित है. इस फिल्म में चूहों को पेरिस शहर को अपना घर बनाते दिखाया गया है. ऐसे में असलियत में भी पेरिस शहर में चूहों की काफी ज्यादा दिक्कत है. ऐसे में कुछ दिन के भीतर ही यहां पेरिस ओलिंपिक 2024 गेम्स का आयोजन होने वाला है. लेकिन अब चूहों ने अधिकारियों का सिरदर्द बढ़ा दिया है. अधिकारियों को ये चिंता सताने लगी है कि चूहों की वजह से शहर की तस्वीर खराब हो सकती है.

 

शहर को साफ रखने में 7500 वर्कर्स का हाथ


अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि चूहे किसी भी तरह बाहर न आएं. इसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. क्योंकि दुनिया के कई देश, अधिकारी, खिलाड़ी और ऑफिशियल्स इसमें हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. ऐसे मे जहां जहां इवेंट होने वाले हैं उन एरिया को पहले ही जांच लिया गया है कि वहां चूहें हैं या नहीं. वहीं शहर के मेयर ने सभी वर्कर्स को ये साफ कर दिया है कि वो हर एरिया की अच्छे से सफाई करें और जहां से चूहें निकलते हैं उस एरिया को पूरी तरह सील कर दें.

 

बता दें कि गेम्स से पहले चूहों को कैद करने के लिए शहर में कई तरह के पिंजरे और केमिकल दवाईयों का छिड़काव किया गया. इसके अलावा एफिल टावर के नीचे बीच वॉलीबॉल होने वाला है.  ऐसे में इस एरिया की भी खूब सफाई की गई है. बता दें कि कोई भी चूहों को पूरी तरह खत्म नहीं करना चाहता है क्योंकि ये वही चूहें हैं जो शहर के लिए सीवेज का काम आसान कर देते हैं.

 

बता दें कि पेरिस शहर में चूहों से निबटने के लिए जो टीम बनाई गई है उसका नाम स्मैश टीम है. इस कमिटी के जिम्मे ही पूरी सफाई का काम है. ओलिंपिक के दौरान शहर को साफ करने और चूहों को भगाने के लिए कुल 7500 वर्कर्स को रखा गया है. पिछले साल इन वर्कर्स की स्ट्राइक के चलते 10,000 टन कूड़ा इक्ट्ठा हो गया था. ऐसे में इस बार इन वर्कर्स को 1.7 लाख रुपए की सैलरी दी जा रही है. 

 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बड़ा खुलासा, हमारी टीम को दूसरे आइलैंड पर भेज दिया गया, सभी खिलाड़ियों को टॉर्चर...

Champions Trophy 2025 से पहले ICC का पाकिस्तान को तोहफा, पास किया इतने हजार करोड़ का बजट

यूनुस खान का दावा अगर यह दिग्गज जिंदा होता तो पाकिस्तान क्रिकेट की ऊंचाइयों पर होता, जानिए किसके लिए कहा ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share