Pro kabaddi league: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स दोनों ने अपनी 13वीं जीत हासिल कर ली है. हरियाणा ने यू मुंबा को और गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को करारी शिकस्त दी. यूपी और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने 36-29 से जीत हासिल की.
ADVERTISEMENT
पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद गुजरात की जीत के असली हीरो प्रतीक दहिया रहे, जिन्होंने 12 अंक जोड़े. वहीं यूपी के गगन ने 9 पॉइंट बनाए. 21 मैचों में गुजरात की ये लगातार चौथी और ओवरऑल 13वीं जीत है. जबकि 11वें नंबर पर मौजूद यूपी की 16वीं हार है. यूपी की ये लगातार चौथी हार है और उसका लीग में सफर लगभग खत्म ही हो गया.
हरियाणा की रोमांचक जीत
दिन के एक अन्य मुकाबले की बात करें तो हरियाणा ने मुंबा को रोमांचक मुकाबले में 46- 40 से हराया. पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद हरियाणा की ये 20 मैचों में 13वीं जीत है. जबकि मुंबा की 13वीं हार है और वो 12 टीम की इस लीग में 10वें स्थान पर है. हरियाणा की जीत के स्टार विशाल टेटे रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 15 अंक हासिल किए. जबकि घनश्याम और नवीन कुंडु दोनों ने 6-6 अंक बनाए.
हरियाणा ने टैकल में मारी बाजी
मुंबा के लिए गुमान सिंह और जय भगवान दोनों ने 8-8 अंक बनाए. वहीं रोहित यादव ने सात अंक हासिल किए. हरियाणा और मुंबा के बीच कांटे की टक्कर चली. हरियाणा ने टैकल पॉइंट्स में बाजी मारी. जबकि रेड में हरियाणा मुंबा के 25 के मुकाबले 27 से आगे थी. दोनों के बराबर 4 ऑलआउट पॉइंट्स थे. वहीं एक्स्ट्रा पॉइंट्स में मुंबा 3-1 से आगे थी. टैकल में ही हरियाणा का दबदबा रहा और इस मामले में उसने मुंबा के 8 के मुकाबले 14 अंक हासिल किए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT