प्रज्ञाननंद ने पहली गलती से नंबर वन का ताज गंवाया, अब लगातार दूसरी गलती से किया खुद का एक और बड़ा नुकसान

R Praggnanandhaa, Prague Masters 2024: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंद को अब अगर वापसी करनी है तो उन्‍हें आखिरी के ह चरण में जी जान लगानी पड़ेगी

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

प्रज्ञाननंद प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हारे

प्रज्ञाननंद प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हारे

Story Highlights:

R Praggnanandhaa: प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हारे प्रज्ञाननंद

Prague Masters 2024: शीर्ष भारतीय खिलाड़ी का ताज गंवाया

R Praggnanandhaa, Prague Masters 2024: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंद प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दो गलती कर बैठे हैं. जिससे उन्‍हें बड़ा नुकसान हो गया. लगातार दूसरी गलती के चलते तीसरे दौर में उन्हें रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट से करारी हार का सामना करना पड़ा और अब इस टूर्नामेंट में उनका सफर काफी मुश्किल हो गया है. 

 

इससे पहले प्रज्ञाननंद से दूसरे दौर में गलती हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें ईरान के परहाम मघसूदलू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. मघसूडलू से हारने के बाद 18 साल के भारतीय स्‍टार ने लाइव रेटिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी होने का ताज भी गंवा दिया था, जिसे अब विश्वनाथन आनंद ने फिर हासिल कर लिया.

 

आखिरी के छह चरण में प्रज्ञाननंद को लगानी होगी जी-जान

 

दस खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन प्रतियोगिता में अब प्रज्ञाननंद का सफर मुश्किल होता दिख रहा है, अब यहां से अगर उन्‍हें वापसी करनी है तो उन्‍हें आखिरी के छह चरण में जी जान लगानी पड़ेगी. वहीं दूसरी विदित गुजराती और डी गुकेश के बीच भारतीय खिलाड़ियों का मुकाबला बराबरी पर रहा. पिछले दौर के बाद पॉइंट टेबल में टॉप पर रहे माघसूदलू को जर्मनी के विंसेंट कीमर ने ड्रॉ पर रोका.

 

प्रज्ञाननंद से आधा अंक आगे गुजराती

उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव तीन में से 2.5 अंक लेकर माघसूदलू के साथ पॉइंट टेबल में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. गुकेश और रापोर्ट के नाम दो-दो अंक है जबकि गुजराती 1.5 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. वो प्रज्ञाननंद, नवारा, न्गुयेन थाई दाई वान और कीमर से आधा अंक आगे हैं. प्रज्ञानानंद के मुकाबले की बात करें तो शुरुआत से वो अपना दबदबा बनाने में कायम हो गए थे, मगर एक गलती ने उनकी लय बिगाड़ दी. वो एक चूक कर बैठे और जिसका फायदा उठाते हुए रापोर्ट ने वापसी कर ली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर ICC को चिढ़ाया, टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश की बताई असलियत

AFG vs IRE: आयरलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट में दर्ज की जीत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात, अडैर- बालबर्नी का अनोखा कमाल

Team India T20 World Cup Squad: रोहित शर्मा कप्‍तान तो कोहली पर बड़ी जिम्‍मेदारी, जानें टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्‍क्‍वॉड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share