सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय बैडमिंटन जोड़ी अपने उस खिताब को बचाने नहीं उतरेगी, जिसे उन्होंने 58 साल का सूखा खत्म करते हुए जीता था. भारत की स्टार जोड़ी एशिया चैंपियनशिप से हट गई है; दरअसल सात्विक कंधे की चोट से नहीं उबर पाए हैं, जिसके कारण उनकी और चिराग शेट्टी की गत चैंपियन मैंस डबल्स जोड़ी अगले सप्ताह होने वाली बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से हट गई.
ADVERTISEMENT
दुनिया की नंबर एक सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पिछले साल अप्रैल में 58 साल के सूखे को खत्म करते हुए इतिहास रचा था. वो दिनेश खन्ना के बाद दुबई में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. दिनेश ने 1965 में गोल्ड मेडल जीता था.
पीटीआई की अनुसार एक सोर्स ने बताया-
यह कोई नई चोट नहीं है, यह कुछ ऐसा है जो कंधे के ज्यादा उपयोग के कारण होता है और सात्विक पहले से ही ठीक होने की राह पर हैं. वे अब भी ट्रेनिंग ले रहे हैं लेकिन रफ्तार में थोड़ी कम है. इसलिए बड़ी तस्वीर को देखते हुए उन्होंने हटने का फैसला किया. वे लगातार फाइनल खेल रहे हैं और एक तरह से वे भाग्यशाली हैं कि ऐसा बड़े टूर्नामेंटों के दौरान नहीं हुआ. इसलिए इस समस्या से निपटने के लिए यह एक अच्छा समय है.
सात्विक की चोट बढ़ने की आशंका
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी पहले भी अपने दाहिने कंधे की चोट से जूझ चुके हैं, मगर मौजूदा सत्र में यूरोपीय चरण के बाद ऐसा लग रहा था कि चोट थोड़ा बढ़ गई है. इस जोड़ी को हालांकि भारत की मजबूत थॉमस कप टीम में शामिल किया गया है जो 27 अप्रैल से चीन में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-
IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?
ADVERTISEMENT