गायत्री गोपीचंद और तृषा जॉली की जोड़ी ने सिंगापुर ओपन में इतिहास रच दिया है. शानदार सफर को जारी रखते हुए ये भारतीय जोड़ी खिताब के काफी करीब पहुंच गई है. गोपीचंद और जॉली की जोड़ी खिताब से महज दो कदम दूर है. भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर दो के बाद ओलिंपिक मेडलिस्ट को धूल चटाकर कमाल कर दिया. तृषा और गायत्री की जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर दो बाएक और ली को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की थी और हांगझोउ एशियन गेम्स के प्री क्वार्टर फाइनल में मिली हार का भी हिसाब बराबर कर लिया था.
ADVERTISEMENT
हिसाब बराबर करने के बाद अब क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने साउथ कोरिया की वर्ल्ड नंबर 6 और टोक्यो ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट किम सो योंग और कोंग ही योंग की जोड़ी को भी धूल चटाकर कमाल कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गोपीचंद और जॉली की जोड़ी ने पहली बार BWF 750 के सेमीफाइनल में जगह बनाई है .क्वार्टर फाइनल में गायत्री और जॉली की जोड़ी ने 18-21, 21-19, 24-22 को हराकर सनसनी मचा दी. इस जीत के साथ ही इस जोड़ी ने खिताब की उम्मीद भी जगा दी है.
पीवी सिंधु का सफर
इससे पहले भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सिंगापुर ओपन में सफर खत्म हो गया है. उन्हें अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मारिन के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पिछले सप्ताह थाईलैंड ओपन में रनरअप रहीं दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधु ने एक घंटे आठ मिनट तक चला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 का ये प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला 21- 13, 11-20, 20-22 से गंवा दिया. 2018 से सिंधु की मारिन के खिलाफ लगातार छठी हार थी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT