खेलों की दुनिया में पिछले 24 घंटों में काफी हलचल रही. भारत से लेकर दुनिया के बाकी हिस्सों में अलग-अलग इवेंट ने खेल प्रेमियों को बांधे रखा. क्रिकेट से लेकर टेबल टेनिस, रणजी ट्रॉफी से आईपीएल और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज तक मैचों के नतीजे, कप्तानों की नियुक्ति और मैच कंडीशन को लेकर नई जानकारी सामने आई. जानिए 5 मार्च को खेलों की टॉप-10 खबरें कौनसी है.
ADVERTISEMENT
भारत की महिला-पुरुष टेबल टेनिस टीम पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने सोमवार को अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर पहली बार ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया. पिछले महीने बुसान में विश्व टीम चैम्पियनशिप पेरिस ओलिंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट थी और इसके समापन के बाद टीम स्पर्धाओं में सात स्थान बचे थे जिनके लिए टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर चुना गया. महिलाओं की स्पर्धा में भारत 13वीं रैंकिंग पर काबिज था. पुरुष टीम स्पर्धा में भारत 15वें नंबर पर रहते हुए आगे बढ़ा.
मुंबई रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचा
शार्दुल ठाकुर के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने तमिलनाडु को सेमीफाइनल में तीन दिन के अंदर पारी और 70 रन से शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई. दूसरे दिन 109 रन की शतकीय पारी खेलकर मुंबई को पहली पारी के आधार पर 232 रन की विशाल बढ़त दिलाने के बाद ठाकुर की अगुआई वाले मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण ने तमिलनाडु को दूसरी पारी में महज 162 रन पर समेट दिया. मुंबई 48वीं बार रणजी फाइनल में पहुंचा है.
श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया
श्रीलंका ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के एकजुट खेल से बांग्लादेश को पहले टी20 इंटरनेशनल में तीन रन से हरा दिया. पहले खेलते हुए श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा (61) और कुसल मेंडिस (59) के अर्धशतकों और कप्तान चरित असलंका (44) की तूफानी पारी ने तीन विकेट पर 206 रन बनाए. बांग्लादेश ने इसके जवाब में अच्छी टक्कर दी और आठ विकेट पर 203 रन बना दिए. उसकी ओर से महमूदुल्लाह ने 54 तो जाकिर अली ने 68 रन बनाए.
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जल्मी को हराया
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए 4 मार्च को पेशावर जल्मी को मात दी. पहले खेलते हुए उसने कप्तान शादाब खान के 80 रन के बूते चार विकेट पर 196 रन बनाए. फिर शादाब ने ही तीन विकेट लेकर पेशावर को नौ विकेट पर 167 रन पर रोक दिया.
आरसीबी के आगे यूपी वॉरियर्ज पस्त
कप्तान स्मृति मांधना और एलिस पैरी की तूफानी बैटिंग से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 11वें मैच में यूपी वॉरियर्ज को 23 रन से पीटा. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने तीन विकेट पर 198 रन बनाए. जवाब में यूपी की टीम एलिसा हीली के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट 175 रन ही बना सकी. आरसीबी अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. अब डब्ल्यूपीएल के नतीजे दिल्ली में खेले जाएंगे.
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल का चौथा दिन
विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल के चौथे दिन का खेल है. यश राठौड़ के नाबाद 97 रन की मदद से विदर्भ ने तीसरे दिन शानदार वापसी करते हुए छह विकेट पर 343 रन बना लिए. कप्तान अक्षय वाडकर ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 139 गेंद में 77 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट की साझेदारी में 158 रन जोड़े जबकि एक समय विदर्भ ने पांच विकेट 161 रन पर गंवा दिए थे. विदर्भ के पास अब 261 रन की बढ़त है.
धर्मशाला टेस्ट की पिच पर खुलासा
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवें टेस्ट की पिच धीमे टर्न वाली हो सकती है. 7 मार्च से शुरू हो रहे टेस्ट के दौरान पिच पर किसी तरह की घास नहीं है. यहां वैसी ही पिच देखने को मिल सकती है जैसी पहले चार टेस्ट में थी. भारतीय टीम सीरीज कब्जे में कर चुकी है और 3-1 से आगे चल रही है.
वर्ल्ड ओलिंपिक बॉक्सिंग चैंपियनशिप से भारत को निराशा
भारतीय खिलाड़ी दीपक भोरिया (51 किग्रा) और नरेंद्र बेरिवाल ( 92 किग्रा से अधिक) को विश्व ओलिंपिक मुक्केबाजी के शुरुआती क्वालीफायर के पहले दिन शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक को अजरबैजान के हुसेनोव निजात ने 3-2 के बंटे हुए फैसले से हराया जबकि नरेंद्र को जर्मनी के नेल्वी टियाफैक ने 5-0 के एकतरफा फैसले से हराया. जो मुक्केबाज यहां कोटा हासिल करने में असफल रहेंगे, उन्हें 23 मई से 3 जून तक बैंकॉक में होने वाले दूसरे विश्व ओलिंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर के दौरान पेरिस खेलों के लिए अपनी जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा.
केएल राहुल आईपीएल 2024 के लिए होंगे फिट
जांघ की मांसपेशियों में चोट के चलते भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल आईपीएल 2024 खेल सकते हैं. वे लंदन से एक्सपर्ट की राय लेकर लौट आए हैं. अभी वे एनसीए में हैं. राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान है. आईपीएल 2024 में उनका कप्तान के तौर पर खेलना तय लग रहा है.
पैट कमिंस होंगे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करेंगे. वह पिछले तीन साल में सनराइजर्स की कप्तानी संभालने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स ने पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में इस 30 साल के तेज गेंदबाज को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. कमिंस दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम की जगह लेंगे जिन्होंने 2023 के सत्र में टीम की अगुवाई की थी. सनराइजर्स 2023 के सत्र में मार्करम की कप्तानी में अंतिम स्थान पर रही थी. टीम तब 14 लीग मैच में से केवल चार में जीत दर्ज कर पाई थी.
ये भी पढ़ें
RCB स्टार ने तूफानी शॉट से तोड़ा 15 लाख की कार का शीशा, फिर लगा डर, पकड़ा सिर, कहा- मेरे पास इंश्योरेंस नहीं, देखें Video
Ranji Trophy: तमिलनाडु क्रिकेट में बवाल, मुंबई से हारने पर कोच ने कप्तान को ठहराया दोषी, दिनेश कार्तिक ने सरेआम लगाई लताड़
IND vs ENG: रिंकू सिंह पांचवें टेस्ट से पहले अचानक पहुंचे धर्मशाला, क्या टीम इंडिया में मिलने वाला है मौका?
ADVERTISEMENT