Swiss Open 2024: 16 महीने बाद सेमीफाइनल खेलने उतरे श्रीकांत की एक घंटे 5 मिनट तक लड़ाई, जानिए क्‍या रहा नतीजा

Kidambi Srikanth, Swiss Open 2024: किदांबी श्रीकांत करीब 16 महीने बाद किसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलने कोर्ट पर उतरे थे; उन्‍होंने स्विस ओपन के सेमीफाइनल में कड़ी टक्‍कर भी दी.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

किदांबी श्रीकांत स्विस ओपन के सेमीफाइनल में हार गए

किदांबी श्रीकांत स्विस ओपन के सेमीफाइनल में हार गए

Story Highlights:

Swiss Open 2024: स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्‍म

Kidambi Srikanth: किदांबी श्रीकांत स्विस ओपन के सेमीफाइनल में हारे

Kidambi Srikanth, Swiss Open 2024: करीब 16 महीने के इंतजार के बाद किसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलने उतरे स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत इससे आगे नहीं बढ़ पाए. स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में श्रीकांत की जीत की लय चीनी ताइपे के लिन चुन यि के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार के बाद खत्म हो गई. 

 

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत एक गेम की बढ़त के बावजूद एक घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लिन चुन यि से 21-15, 9-21, 18-21 से हार गए. पहला गेम गंवाने के बाद उन्‍होंने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की थी. तीसरे गेम में लिन चुन और श्रीकांत के बीच कांटे की टक्‍कर चली, मगर आखिर में भारतीय स्‍टार मैच बचाने से चूक गए. 

 

16 महीनों में पहला सेमीफाइनल

ओलिंपियन और वर्ल्‍ड चैंपियनशिप 2021 के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट श्रीकांत 16 महीनों में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे. इससे पहले उन्‍होंने साल 2022 में हायलो ओपन का सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. श्रीकांत का इस सीजन का ये 8वां टूर्नामेंट था. उन्‍होंने चीनी ताइपे के चिया हाओ ली को 35 मिनट में सीधे गेम में 21-10, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी. 

 

भारतीय चुनौती खत्‍म

अंतिम चार में श्रीकांत की हार के साथ  2,10,000 डॉलर राशि के टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई. किरण जॉर्ज  और प्रियांशु राजावत का सफर तो क्‍वार्टफाइनल में ही खत्‍म हो गया था. जबकि त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की स्‍टार वीमंस डबल्‍स जोड़ी भी क्वार्टरफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इस हार से भारतीय जोड़ी की पेरिस ओलिंपिक की उम्‍मीदों को भी नुकसान पहुंच सकता है. वो इस समय ओलिंपिक खेलों की क्वालीफिकेशन रैंकिंग में 14वें स्थान पर हैं.
 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी की सबसे ज्‍यादा धुनाई, KKR को 1.03 करोड़ की पड़ी एक-एक गेंद

KKR vs SRH, IPL 2024: कौन हैं कोलकाता की जीत की कहानी लिखने वाले हर्षित राणा? आखिरी 5 गेंदों में पलट दिया मैच

IPL 2024, KKR vs SRH : 24.75 करोड़ के गेंदबाज का हेनरिक क्लासेन ने बनाया मजाक, 6 गेंदों में लुटाए 26 रन तो हारते-हारते बची KKR

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share