Sports News 9 मार्च: टीम इंडिया जीत के करीब, जेम्‍स एंडरसन के 700 टेस्‍ट विकेट, WPL 2024 में गुजरात और मुंबई की टक्‍कर समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports Tak Top Trending Sports News 9 March: स्पोर्ट्स तक आपके लिए खेल की दुनिया की तमाम खबरें लेकर आता है. ऐसे में चलिए जानते हैं 9 मार्च (शनिवार) के दिन की टॉप ट्रेंडिंग खबरें.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

भारत ने धर्मशाला टेस्‍ट में इंग्‍लैंड पर दबाव बना लिया है

भारत ने धर्मशाला टेस्‍ट में इंग्‍लैंड पर दबाव बना लिया है

Story Highlights:

IND vs ENG: धर्मशाला टेस्‍ट में भारत ने पहली पारी में बनाए 477 रन

WPL 2024: दीप्ति शर्मा ने वीमेंस प्रीमियर लीग में रचा इतिहास

Sports Tak Top Trending Sports News 9 March: भारत इंग्‍लैंड के खिलाफ धर्मशला टेस्‍ट में जीत के काफी करीब पहुंच गया है. भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाकर 259 रन की बढ़त हासिल की. धर्मशाला टेस्‍ट में जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) ने अपने 700 टेस्‍ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं. दीप्ति शर्मा अब वीमंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है.

 

चलिए जानते हैं 9 मार्च 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:

 

भारत की पहली पारी 477 रन पर ऑलआउट

धर्मशाला टेस्‍ट के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाकर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया है. इंग्‍लैंड ने 259 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.


एंडरसन के 700 टेस्‍ट विकेट पूरे

धर्मशाला टेस्‍ट के तीसरे दिन जेम्‍स एंडरसन ने अपने 700 टेस्‍ट विकेट भी पूरे किए. वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले इतिहास के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप यादव उनके 700वें शिकार बने.


न्‍यूजीलैंड 40 रन से आगे

न्‍यूजीलैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में 40 रन की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक कीवी टीम ने दो विकेट पर 134 रन बना लिए हैं.

 

रोहित शर्मा चोटिल

रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके चलते वो इंग्‍लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्‍ट के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे. उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली है. बीसीसीआई का कहना है कि रोहित पीठ में अकड़न के कारण तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे.


दीप्ति ने रचा इतिहास

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीजन में यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा की तूफानी 59 रनों की पारी से पहले खेलते हुए 138 रन बनाए. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने हैट्रिक लेकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 137 रन पर समेटकर यूपी की टीम को रोमांचक मैच में एक रन से जीत दर्ज करा डाली. दीप्ति अब डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है. जबकि डब्ल्यूपीएल इतिहास की ये दूसरी हैट्रिक है.


सात्विक और चिराग की सेमीफाइनल में एंट्री

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ओलिंपिक चैम्पियन चेन यू फेइ से हार गई.


अच्‍छी स्थिति में नीरज

विश्व चैंपियन और ओलिंपिक पदक विजेता स्‍टार जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का कहना कि वह शारीरिक तौर पर बहुत अच्छी स्थिति में हैं और इससे पहले उन्होंने कभी इतना अच्छा महसूस नहीं किया था.

 

गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला

वीमेंस प्रीमियर लीग के 16वें मैच में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने होगी. गुजरात की टीम सबसे आखिरी स्‍थान पर है. जबकि मुंबई दूसरे स्‍थान पर है.


चार्टर्ड विमान से सऊदी अरब जाएगी फुटबॉल टीम

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 21 मार्च को होने वाले 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड 2 मैच के लिए चार्टर्ड विमान से सऊदी अरब जाएगी.  भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक यात्रा संबंधी परेशानियों को लेकर एआईएफएफ के सामने गंभीर चिंताएं व्यक्त की थी जिसके बाद महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने यह कदम उठाया.  

 

नूर अली का संन्‍यास

अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज नूर अली जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है जिससे उनका एक दशक से भी अधिक समय तक चले करियर का अंत हो गया. उन्‍होंने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्‍यू किया था. उन्होंने अपना इंटरनेशनल मैच टेस्ट मैच के रूप में आयरलैंड के खिलाफ पिछले सप्ताह खेला था.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : बेयरस्टो-शुभमन गिल बीच मैदान भिड़े, मामला बिगड़ता देख सरफराज भी हुए आगबबूला, कहा- थोड़े रन बना लिए तो उछल रहा है, Video

श्रेयस अय्यर और इशान किशन मामले का अब सच सामने आना चाहिए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाई मांग

James Anderson, IND vs ENG: जेम्‍स एंडरसन के 700 विकेट पूरे, 147 साल के टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share