रोहन बोपन्ना (Rohan bopanna) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन ( Australian open 2024) के फाइनल में एंट्री कर ली है. वो पहली बार साल के पहले ग्रैंडस्लैम के मैंस डबल्स के फाइनल में पहुंचे हैं. वहीं 25 जनवरी को भारत और इंग्लैंड की टीम हैदराबाद में पहले टेस्ट में आमने सामने हैं. महान महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) के करियर को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है.
ADVERTISEMENT
चलिए जानते हैं 25 जनवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में
रोहन बोपन्ना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने से अब बस एक जीत दूर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया. दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने थॉमस माचाक और झांग झिंझेन की जोड़ी को सेमीफाइनल में 6-3, 3-6, 7-6 (10 -7 ) से हराया.
मैरीकॉम ने संन्यास की खबरों को किया खारिज
छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने गुरुवार को उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया है कि उन्होंने खेल से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने खेल को अलविदा कहने की औपचारिक घोषणा नहीं की है.
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चुनी पहली बैटिंग
भारत और इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. हैदराबाद में दोनों के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.
अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की दूसरी जीत
पाकिस्तान ने अजान ओवैस (Azan Awais) की शानदार बैटिंग के दम पर अंडर 19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup 2024) में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. ओवैस ने नेपाल के खिलाफ 82 गेंदों में नॉट आउट 63 रन ठोककर पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिला दी. वहीं दिन के अन्य मुकबाले में वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड पर और श्रीलंका ने नामीबिया के खिलाफ अपनी जीत हासिल की. वेस्टइंडीज की जहां ये पहली जीत रही. वहीं श्रीलंका भी अपनी दूसरी जीत हासिल करने में कामयाब रही.
आवेश खान भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज
हैदराबाद टेस्ट से पहले भारतीय टीम के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हो गया. तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. आवेश को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज किया गया है. वो मध्य प्रदेश के लिए अगला रणजी मैच खेलेंगे.
इंग्लैंड के यंग क्रिकेटर शोएब बशीर को आखिरकार भारत दौरे के लिए वीजा मिल गया. वो इस सप्ताह के आखिरी में भारत पहुंचेंगे. दरअसल वीजा ना नहीं मिलने के कारण उन्हें बीते दिनों अबू धाबी से इंग्लैंड लौटना पड़ा था.
शाहीन अफरीदी का कमाल
इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के अपने पहले मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (3 विकेट) की वापसी से डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने जीत की राह पकड़ी. गल्फ जायंट्स की टीम शाहीन की कहर गेंदबाजी के आगे 160 रन ही बना सकी. इसके बाद वानिंदु हसरंगा (42 रन) ने बल्ले से जलवा दिखाया. जबकि आजम खान (26 रन नाबाद) ने भी बेहतरीन पारी खेलकर डेजर्ट वाइपर्स को उसके दूसरे मैच में इस सीजन की 6 विकेट से पहली जीत दिला डाली. वहीं गल्फ जायंट्स की टीम को तीसरे मैच में दूसरी हार मिली.
वीमेंस प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल जारी
भारत में होने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग के आगामी 2024 सीजन का पूरा शेड्यूल अब सामने आ गया है. WPL का पिछला पूरा सीजन मुंबई में खेला गया था. लेकिन इस बार WPL 2024 सीजन के मैच बेंगलुरु और दिल्ली शहर में दो लेग में आयोजित किए जाएंगे. जिससे पहली बार मुंबई से बाहर इस टूर्नामेंट का आगाज 23 फरवरी से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. इसकी जानकारी अब बीसीसीआई ने आधिकारिक तौरपर दे डाली है. लेकिन स्पोर्ट्सतक ने पहले ही फैंस को इस जानकारी के बारे में दिया था.
23-फरवरी, मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु
24-फरवरी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs यूपी वॉरियर्ज, बेंगलुरु
25-फरवरी, गुजरात जायंट्स vs मुंबई इंडियंस,बेंगलुरु
26-फरवरी, यूपी वॉरियर्ज vs दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु
27-फरवरी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात जायंट्स, बेंगलुरु
28-फरवरी, मुंबई इंडियंस vs यूपी वॉरियर्ज, बेंगलुरु
29-फरवरी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु
1-मार्च, यूपी वॉरियर्ज vs गुजरात जायंट्स, बेंगलुरु
2-मार्च, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु
3-मार्च, गुजरात जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु
4-मार्च, यूपी वॉरियर्ज vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बेंगलुरु
5-मार्च, दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस, नई दिल्ली
6-मार्च, गुजरात जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, नई दिल्ली
7-मार्च, यूपी वॉरियर्ज vs मुंबई इंडियंस, नई दिल्ली
8-मार्च, दिल्ली कैपिटल्स vs यूपी वॉरियर्ज, नई दिल्ली
9-मार्च, मुंबई इंडियंस vs गुजरात जायंट्स, नई दिल्ली
10-मार्च, दिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, नई दिल्ली
11-मार्च, गुजरात जायंट्स vs यूपी वॉरियर्ज, नई दिल्ली
12-मार्च, मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, नई दिल्ली
13-मार्च, दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात जायंट्स, नई दिल्ली
15-मार्च, एलिमिनेटर मुकाबला, नई दिल्ली
17-मार्च, फाइनल, नई दिल्ली
एचएस प्रणॉय पहले दौर से बाहर
भारतीय स्टार एचएस प्रणॉय के लिए सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यिऊ को भूल पाना आसान नहीं होगा. इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर में उनके साथ जो हुआ, उससे वो निराश हैं. प्रणॉय को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के 2024 के पहले दौर में लोह कीन यिऊ ने बुरी तरह से हरा दिया. प्रणॉय इस वक्त जिस फॉर्म में चल रहे हैं.
भारत और फ्रांस के बीच मुकाबला ड्रॉ
भारतीय पुरुष हॉकी टीम चार देशों के टूर्नामेंट के दूसरे मैच में उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रही और उसे फ्रांस से 2-2 से ड्रॉ से अंक बांटने पड़े. भारत के लिए मंदीप सिंह ने आठवें मिनट में और अमित रोहिदास ने 19वें मिनट में गोल दागा, जबकि फ्रांस ने वापसी करते हुए टिमोथी क्लेमेंट के 37वें मिनट और बी गैस्पर्ड के 59वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे...
शोएब बशीर 'विजा विवाद' का कसूरवार कौन, क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हुई बड़ी गलती? जानिए पूरी बात
ADVERTISEMENT