कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में हर देश के एथलीट्स ने अपने प्रदर्शन से खुद का नाम बनाया और मेडल्स जीते. भारतीय एथलीट्स (Indian Athletes) ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और कुल 61 मेडल्स अपनी झोली में डाले. लेकिन CWG खत्म होने के बाद भी भारत गोल्ड मेडल जीत रहा है. जी हां हम यहां कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप्स की बात कर रहे हैं जिसमें भारत की दिग्गज तलवारबाज (Fencer) भवानी देवी ने कमाल कर दिया है. भवानी देवी (Bhavani Devi) ने एक बार फिर इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भवानी ने पिछले बार भी टाइटल जीता था जो उन्होंने इस बार बचाया है.
ADVERTISEMENT
दूसरी बार खिताब पर कब्जा
दुनिया में भवानी की रैंकिंग 42वीं हैं. भारतीय फेंसर ने यहां ऑस्ट्रेलिया की स्टार फेंसर वेरोनिका वासिलेवा को 15-10 से हराया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. दोनों यहां सीनियर महिला कैटेगरी में हिस्सा ले रहीं थीं. ऐसे में इस गोल्ड मेडल के साथ अब वो पहली ऐसी भारतीय फेंसर बन गई हैं जिन्होंने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
10वां इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता
बता दें कि ये मेडल भवानी के लिए राहत की खबर है क्योंकि इस्तानबुल में हुए वर्ल्ड कप में भवानी 23वें नंबर पर रहीं थी और आखिरी 32 का हिस्सा नहीं बन पाईं थी. ऐसे में भवानी ने जुलाई में वर्ल्ड चैंपियनशिप का आगाज किया था और दूसरे राउंड तक पहुंची थी. इस साल भवानी ने कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप के साथ अपना 10वां इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता है.
जीत के बाद भवानी ने कहा कि, उनके लिए ये फाइनल काफी ज्यादा मुश्किल था. मुझे काफी खुशी हो रही है कि, मैंने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. मेरे लिए ये साल शानदार था और मैं अपने फॉर्म को इसी तरह रखना चाहूंगी. वहीं फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने कहा कि, वो भारत के हर फेंसर के लिए प्रेरणा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई युवा अब इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं. इस गोल्ड से युवाओं को फायदा पहुंचा है.